TechnologyTutorial

Paytm Se Recharge Kaise Kare? – जानिए Paytm Se Electricity Bill Kaise Bhare

हैलो दोस्तों ! हमारे नये पोस्ट में आपका स्वागत है। आज हम आपको बताएँगे Paytm Se Recharge Kaise Kare और Paytm Se Bijli Ka Bill Kaise Bhare हमने हमारी पिछली पोस्ट में बताया था की आशा करते है वो पोस्ट आपको पसंद आई होगी।

Paytm एक भारतीय E-payment कंपनी है, जिसकी स्थापना अगस्त 2010 में एक Online Mobile Recharge वेबसाइट के रूप में की गयी थी, लेकिन Paytm आज एक लोकप्रिय Payment Bank बन चुका है। इसी के साथ Paytm हमे Online Bijli Ka Bill और Mobile Recharge करने की सुविधा भी देता है। साथ मे समय समय पर Cashback भी देता है।

हमरा Bijli Ka Bill हर महीने आता है और बिजली के बिल को हर बार भरना होता है, नहीं तो हमारी घर या ऑफ़िस की बिजली काट दी जाती है, जब हम Bijli Ka Bill भरने जाते है तो वहाँ हम लंबी लाइन देखने को मिलती है Paytm का Use करके हम आसानी से घर बैठे Bijli Ka Bill भर सकते है।

कई बार ऐसा होता है जब हमारे पास समय नहीं होता है, लेकिन अब बहुत सी कंम्पनियों ने हमे यह सुविधा प्रदान की जिसके द्वारा हम घर बैठे इंटरनेट की मदद से Electricity Bill Online बिना किसी लाइन में लगे भर सकते है।

उन्ही कंम्पनियों में से एक है Paytm, जिसके द्वारा हम घर बैठे Mobile Recharge, Dth Recharge, Bijli Ka Bill और अन्य कई काम घर बैठे इन्टरनेट की मदद से कर सकते है।

हम आपको हमारी पिछली पोस्ट Paytm Kya Hai में Paytm से जुड़ी संपूर्ण जानकारी दे चुके है जैसे Paytm पर Account कैसे बनाए, और पैसे कैसे भेजे और प्राप्त कैसे करे।

आप यह सब जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी पोस्ट Paytm Kya Hai पढ़ सकते है| क्योंकि हम आपको आज बताएँगे Paytm Se Bijli Ka Bill Kaise Jama Kare और Mobile Recharge Kaise Kare चलिए तो शुरू करते है।

Paytm Se Recharge Kaise Kare

अगर आप जानना चाहते है की Mobile Recharge Kaise Kare तो उसके लिए आपके Mobile में Paytm की App Install होना चाहिए और Paytm Account होना चाहिए, अगर आपके यह दोनों है तो फॉलो कीजिये हमारी स्टेप्स:

अगर आपका Paytm Account नहीं है तो आप हमारी पोस्ट Paytm Kya Hai पढ़कर आज ही अपना Paytm Account बना सकते है।

Step 1: सबसे पहले अपने Mobile या Computer में Paytm Open करे, Paytm Open होने के बाद आपके सामने कई Option होंगे, उसमे से आप Mobile Prepaid पर Ok करिये।

Step 2: Mobile Prepaid पर Ok करने के बाद आपके सामने एक नयी Screen Open होगी, जिसमे आपको वो मोबाइल नंबर डालना है जिस पर आप Recharge करना चाहते है। मोबाइल नंबर डालने के बाद Amount डालिए जितने रूपए का आप Recharge करना चाहते है। Proceed To Recharge पर Ok कीजिए।

Step 3: इसके बाद आपके सामने एक नयी Screen Open होगी, जिसमे आपने जितने राशि डाली है वो बताई जाएगी और उसके नीचे Option होगा Proceed To Pay उस पर क्लिक करिए।

Step 4: Proceed To Pay पर क्लिक करने के बाद Paytm Account में लिंक आपके बैंक अकाउंट डिटेल्स दिखेगी, उसके नीचे Pay का Option होगा उसे क्लिक करके अपना UPI Pin डाल दीजिए, आपका Mobile Recharge हो जाएगा।

देखा न दोस्तों कितना आसान था Paytm Se Recharge Karne Ka Tarika, अब आपने Mobile Recharge तो कर लिया लेकिन क्या आपको पता है Paytm Se Electricity Bill Kaise Bhare, आप घर बैठे अपना बिजली का बिल भी सकते है अगर आपको नहीं पता तो हम आपको बताते है, Online Bijli Ka Bill Kaise Bhare.

Paytm Se Electricity Bill Kaise Pay Kare
जिस प्रकार Paytm Se Recharge करना आसान था ठीक उसी प्रकार Paytm Se Electricity Bill भरना भी बहुत आसान है, सबसे पहले अपने Mobile या Computer में Paytm Open कीजिए, Paytm Open होने के बाद फॉलो कीजिए हमारी स्टेप्स:

Step 1: Paytm Open होने के बाद आपके सामने कई Option होंगे, उसमे से आप Electricity पर Ok कीजिए, Ok करने के बाद आपके सामने एक नयी Screen Open होगी।

Step 2: अब आपको अपना राज्य Select करना है, (जिस राज्य में आप रहते है वो राज्य) और उसके नीचे आपको अपना वो Electricity Board Select करना है, जो आपके क्षेत्र में आता हो| ये दोनों Select करने के बाद आपको अपने बिजली बिल में से देखकर अपना Consumer Number डालना होगा।

Step 3: Consumer Number डालने के बाद आपको Proceed पर क्लिक करना है, जैसे ही आप Proceed पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने आपके बिजली बिल की सब जानकारी जैसे बिजली का बिल किस नाम से है, और कितनी राशि बकाया है, अपना नाम और राशि चेक करने के बाद Proceed पर Ok कीजिए।

Step 4: Proceed To Pay पर क्लिक करने के बाद Paytm Account में लिंक आपके बैंक अकाउंट डिटेल्स दिखेगी, उसके नीचे Pay का Option होगा उसे क्लिक करके अपना Upi Pin डाल दीजिए, आपका Electricity Bill Pay हो जाएगा।

तो इस प्रकार आपका Electricity Bill Pay हो गया, देखा न दोस्तों कितना आसान था Electricity Bill Online भरना, आपने घर बैठे बिना किसी लाइन में लगे, बिना अपना समय गवाए Electricity Bill Pay कर दिया है।

आप चाहे तो किसी का भी Electricity Bill Online भर सकते है, और जिन्हें Electricity Bill Online भरना नहीं आता उन्हें भी आप सिखा सकते है की Paytm Se Bijli Ka Bill Kaise Bhare

Paytm Se Bijli Ka Bill भरने के बहुत से फ़ायदे भी होते है, जिन्हें शायद आप नहीं जानते है, चलिए हम आपको बताते है की Paytm Se Recharge Karne Ke Fayde क्या-क्या है।

जरूर पढ़े: PAYTM CARD KE LIYE APPLY KAISE KARE? – जानिए PAYTM CARD बनवाने के बेहद आसान तरीके हिंदी मे!

Paytm Se Recharge Karne Ke Fayde

Paytm Se Recharge Karne Ke Fayde वैसे तो बहुत सारे है,लेकिन हम आपको ख़ास फ़ायदे बताते है,

  1. Paytm Se Recharge करने पर आपका समय और मेहनत बचती है।
  2. Paytm Se Recharge करने पर आपको कई प्रकार के ऑफर दिए जाते है।
  3. Paytm Se Recharge करने पर आपको Cashback भी मिलता है।
  4. आप घर बैठे अपना बिजली का बिल भी भर सकते है।
  5. घर बैठे DTH का Recharge भी कर सकते है, इस पर भी कई प्रकार के ऑफर मिलते है।

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: TEZ APP KAISE USE KARE? TEZ APP ME BANK ACCOUNT LINK KAISE KARE – TEZ APP SE BILL PAYMENT करने की पूरी जानकारी हिंदी मे!

Conclusion:

हाँ तो दोस्तों आपको हमारी आज की पोस्ट कैसी लगी आज हमने आपको बताया की Paytm Se Bill Kaise Bhare और Paytm Se Recharge Kaise Kare उम्मीद है आपको समझ आया होगा और पसंद भी आया होगा, क्योंकि आज हमने सरल भाषा में आपको सही जानकारी बताई है, जो आपके लिए उपयोगी है।

हम आशा करते है आपके कई सवालों के जवाब आज आपको यहाँ मिले होंगे, अगर आपका कोई Doubts या Queries हो इस पोस्ट को लेकर तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है हम आपकी सहायता करने की पूरी कोशिश करेंगे ।

आप हमारी पोस्ट अपने दोस्तों से भी शेयर कर सकते है और शेयर करके अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बता सकते है, तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही हम फिर नयी टेक्नोलॉजी और एजुकेशन से संबंधित पोस्ट लेकर हाज़िर होंगे तब तक के लिए अलविदा दोस्तों! आपका दिन शुभ हो ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!