Education

SSC Kya Hai? – SSC के लिए Eligibility, Exam Pattern!

नमस्कार दोस्तों ! हमारे नये पोस्ट में आपका स्वागत है, हम सभी जानते है की आज के समय में सरकारी नौकरी पाना बहुत मुश्किल है। अगर आप SSC की तैयारी कर रहे है तो उसके लिए आपको बहुत सारा मेहनत करने की जरुरत होगी क्योंकि SSC Ke Exam बहुत ही कठिन होती है इसलिए आज हम उन छात्रों के लिए यह पोस्ट लेकर आये है जो सरकारी नौकरी (Goverment Job) की तैयारी कर रहे है।

बहुत से छात्र ऐसे होते है जिन्हे SSC Kya hota Hai इसके बारे में पता नहीं होता है यह समस्या अक्सर छोटे गाँवों में रहती है क्योंकि गाँव के लोग में उतना जागरूकता नहीं होती।  इसी कारण वे लोग जिनमे सरकारी नौकरी करने कि काबिलियत है वे लोग पीछे रह जाते है।

इसलिए आज मैने विभिन्न स्रोतो की मदद लेकर मैंने निर्णय लिया है की आज हम Education पर हमारी पोस्ट तैयार करेंगे, जिससे उन स्टूडेंट्स को बहुत मदद मिलेगी जो SSC परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो चलिए अब आगे बढ़ते है और जानते है एसएससी क्या होती है के बारे में विस्तार से।

SSC Kya Hai

SSC कि स्थापना सन 1977 में हुई थी। यह एक बोर्ड है जो केंद्र सरकार के मंत्रालयों और अन्य विभागों में ग्रुप B एवं C के लिए कर्मचारियों का चयन करते है। अभी फ़िलहाल SSC Ke Adhyaksh पद पर एस किशोर (S. Kishore) को नियुक्त किया गया है। अगर आपका सपना है की आप भी केंद्र सरकार की नौकरी करे, तो आपका सपना SSC की एग्जाम देने से शायद पूरा हो सकता है अगर आपके अंदर काबिलियत है तो।

SSC Full Form

SSC Ka Full Form होता है – Staff Selection Commission (कर्मचारी चयन आयोग)

SSC Me Kya Hota Hai

जैसा कि हमने आपको बताया है की SSC एक चयन बोर्ड है, और यह बोर्ड हर वर्ष अपनी अलग-अलग Competitive Exams जैसे-

  • CGL
  • CHSL
  • JE
  • CAPF
  • Steno
  • JHT

आयोजित करता है, जिसमे बहुत सारे स्टूडेंट्स एसएससी का फॉर्म के लिए आवेदन करते है और इस एग्जाम को देने के बाद छात्र की योग्यता के अनुसार SSC (Staff Selection Commsion) यह तय करता है की उसमे चयनित किस छात्र को कौन सी नौकरी मिलेगी और वह कहाँ पर काम करेगा।

CGL (एसएससी सीजीएल क्‍या है)

CGL का फुल फॉर्म Combined Graduate Level Examination होता है, इस Exam को किसी भी Graduation के बाद दी जा सकती है, अगर कोई छात्र इस परीक्षा को पास करता है तो उसे खाद्य विभाग, आयकर विभाग आदि विभागों में नौकरी मिलती है।

CHSL

CHSL का फुल फॉर्म Combined Higher Secondary Level Examination होता है, इस परीक्षा में वह विद्यार्थी फॉर्म डाल सकता है जिसने 12वी पास कर ली हो,  इस एग्जाम में पास होने के बाद स्टूडेंट LDC, Clerk आदि, पदों पर चयनित हो सकता है।

JE

दोस्तों JE का फुल फॉर्म Junior Engineer होता है, इस परीक्षा को देने के बाद छात्र भारत सरकार के अलग-अलग विभागों में जूनियर इंजिनियर पोस्ट पर काम कर सकते है, इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए छात्र के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होता है।

CAPF

CAPF का फुल फॉर्म Central Armed Police Force होता है, इस परीक्षा के नाम से ही समझा जा सकता है कि, यह परीक्षा भारत की केंद्र सरकार में पुलिस कर्मचारी हेतु नौकरी करने के लिए होती है, इस परीक्षा को पास कर के आप अपना पुलिस कर्मचारी बनने का सपना पूरा कर सकते हो।

Steno

स्टेनोग्राफी आशुलिपि में जो छात्र करियर बनाना चाहते है वो यह परीक्षा दे सकते है।

JHT

JHT का फुल फॉर्म Junior Hindi Translators होता है, इस परीक्षा को पास करके आप केंद्र सरकार में हिंदी ट्रांसलेटर के पद पर कार्य कर सकते हो, लेकिन याद रहे इस कार्य के लिए आपकी Hindi और English दोनों में अची खासी पकड़ होना चाहिए तभी आप इस नौकरी को अच्छे से कर सकेंगे।

जरूर पढ़े:

SSC Exam Pattern

SSC का Exam पैटर्न अन्य Competitive Exams कि तरह ही होता हैं इसमें भी Maths, English & Reasoning से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है, यदि आपने उपर्युक्त किसी भी एग्जाम में आपका फॉर्म डाला है आप उस परीक्षा का सिलेबस ssc.nic.in से डाउनलोड कर सकते है। और उसके अनुसार आप अपनी तैयारी कर सकते है।

एसएससी के लिए क्वालिफिकेशन

SSC के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन और आयु सीमा हर पोस्ट के हिसाब से अलग-अलग होती है, जबकि कुछ आरक्षित वर्ग को इसमें छूट दी जाती है।

SSC Ki Exam Date

SSC Ki Bharti का आयोजन भारत सरकार द्वारा हर साल विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में पदों को भरने के लिए किया जाता है। SSC CGL  के लिए परीक्षा कार्यक्रम निचे दिया गया है। एसएससी जीडी, CGL, CHSL, JE आदि के लिए आवेदन और एग्जाम की जानकारी आप SSC की ऑफिसियल वेबसाइट https://ssc.nic.in/ से प्राप्त कर सकते है इसके अलावा आप इसकी वेबसाइट से एसएससी एडमिट कार्ड, एसएससी रिजल्ट, एसएससी ऑनलाइन फॉर्म कब डालेंगे आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

SSC Ki Vacancy

तो चलिए अब जानते है SSC CGL की एग्जाम Date के बारे में।

TYPES OF TEACHER CLASSES
Primary Teacher (PGT) Class 1 से 5th
Secondary or Trained Graduate Teacher (TGT) Class 6 to 10th
Post Graduate Teacher (PGT) Class 10th, 12th

यह पोस्ट भी जरूर पढ़े:

SSC Ka Syllabus (CGL)

अगर आप एसएससी CGL एग्जाम सिलेबस के बारे में जानना चाहते है तो इसके बारे में आपको नीचे बताया गया है।

SSC CGL Tier-1 (प्रारंभिक परीक्षा)

  • जनरल अवेयरनेस
  • रीजनिंग
  • क्वांटिटेटिव एप्टीटुड
  • अंग्रेजी

SSC CGL Tier-2 (मुख्य परीक्षा)

  • क्वांटिटेटिव एप्टीटुड
  • अंग्रेजी भाषा और समझ
  • सांख्यिकी
  • सामान्य अध्ययन (वित्त और अर्थशास्त्र)

SSC CGL Tier-3

  • डिस्क्रिप्टिव टेस्ट (हिंदी/अंग्रेजी)

SSC CGL Tier-4

  • Data Entry Speed Test (DEST)
  • Computer Proficiency Test (CPT)

Conclusion:

हाँ तो दोस्तों एसएससी क्‍या है के बारे में आप अच्छे से समझ गए होंगे, आशा करते है की ऊपर बताई गयी जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी और अब आपको SSC Ki Taiyari करने में काफी मदद मिलेगी अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे Like जरूर करे साथ ही अपने दोस्तों के साथ भी यह जानकारी शेयर करे ताकि उन्हें SSC Kya Hoti Hai In Hindi में जानने को मिले।

दोस्तो अगर आपका कोई Doubts या Queries हो इस पोस्ट को लेकर तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है हम आपकी सहायता करने की पूरी कोशिश करेंगे । धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!