Tutorial

Aadhar Biometric Kya Hota Hai? Aadhar Biometric Lock/Unlock Kaise Karte Hai? in Hindi

हैलो दोस्तों ! हमारे नये पोस्ट में आपका स्वागत है। आज हम आपको सिखाएँगे Aadhar Card Lock Kaise Kare और Aadhar Biometric Unlock Kaise Kare और पिछली Post में हमने आपको बताया था।
इस Post में आप Aadhar Card Lock करना सीखेंगे I दोस्तों मै आशा करता हूँ आपको हमारी सभी Post पसंद आ रही होगी, और हम उम्मीद करते है आप इसी तरह हमारी सभी Post पसंद करते रहे साथ में अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। आप सभी का Aadhar Card तो होगा ही, आज सरकार ने सभी व्यक्ति को Aadhar Card Provide किया है, Aadhar Card आज सबसे जरुरी Document हो गया है।

आप और कोई सा Document साथ रखे या ना रखे लेकिन Aadhar Card का होना बहुत जरुरी है,आजकल ज्यादातर काम Aadhar Card से ही किये जाते है, इसलिए Aadhar Card की Security का खास ध्यान रखना चाहिए।

हर सरकारी सुविधा का लाभ लेने के लिए Aadhar Card का होना जरुरी है, चाहे बैंक में Account खुलवाना हो या Pan Card बनवाना हो, Passport बनवाना हो या कोई भी सरकारी काम हो, Aadhar Card के बिना नहीं हो सकता।

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है, आपका Aadhar Card चोरी हो जाये या किसी ऐसे व्यक्ति के पास चला जाये जो इसका गलत Use करे, जिस वजह से आप मुसीबत में आ सकते है इसलिए Aadhar Lock करना जरुरी हो जाता है।

आज के Article में आप जानेंगे Aadhar Biometric Lock कैसे किया जाता है जिससे आपकी Aadhar Biometric Security बढ़ जाएगी तो दोस्तों आइये जानते है Aadhar Card Biometric Lock कैसे करते है, इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारा यह Article Aadhar Biometric Lock Kaise Kare को शुरू से अंत तक जरुर पढ़े।

Aadhar Biometric Kya Hota Hai

आप जब Aadhar Card बनवाते है, तब आपके Finger Print और Retina Scan किया जाता है,जो आपके Aadhar Card में feed होता है। इसे ही Aadhar Biometric कहा जाता है, Aadhar Verification के लिए Biometric Data का Use किया जाता है।

इससे आपके Aadhar Data को सुरक्षित रखा जाता है, जब भी किसी काम के लिए आप Aadhar Biometric Data का उपयोग करते है तब Aadhar Card को आप पहचान पत्र के रूप में देते है, तब आप Finger Print के जरिये आपके पहचान पत्र की पूरी जानकारी Access करने की Permission देते है।

जरूर पढ़े: Aadhaar Card Me Address, Dob, Mobile Number Kaise Change Kare – इन आसान Steps से करे अपनी Aadhar Information Update!

Aadhar Card Biometric Lock Kaise Kare

UIDAI Ki Website Pe Jaye

  • Aadhar Card Lock करने के लिए सबसे पहले UIDAI की Website पर जाये।
  • उसके बाद वहां आप Aadhaar Services में Lock/Unlock Biometrics पर Click करे।

Lock Your Biometrics

  • UID के Box में अपना 12 Digit का Aadhar Number डाले, और Aadhar Number के नीचे दिया गया Security Code डाले।
  • Security Code डालने के बाद Send OTP पर Click करे।
  • इसके बाद आपके Registered Mobile Number पर 6 Digit का OTP आएगा उसे जो Side में Box है उसमें लिखे।
  • अब Login पर Click करे।

Enable Button

  • अब फिर से एक Box Open होगा उसमें Security Code डाले।
  • Aadhar Card Lock करने के लिए Enable Button पर Click कर दे।
  • Enable Button पर Click करते ही Aadhar Biometric Lock हो जाएगा।

यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: Aadhar Card Bank Se Link Kaise Kare? -जानिए Aadhar Bank Se Link Hai Kaise Pata Kare हिंदी मे!

Aadhar Biometric Unlock Kaise Kare

  • Aadhar Biometric Unlock करने के लिए आपको उपर दी गई Step 2 को Repeat करना होगा।
  • इसके बाद यहाँ पर Unlock और Disable के 2 Option आएँगे।
  • अगर आप Biometric Information को 10 मिनट के लिए Unlock करना चाहते है, तो Disable पर Click करे।
  • अगर आप अपने Data को हमेशा के लिए Unlock करना चाहते है तो Unlock Button पर Click कर दे।

Aadhar Card Lock Kyu Kare

Aadhar Card आज के समय में बहुत जरुरी Document बन गया है, जिसे सभी Account और Document से Link कर दिया गया है, यदि कोई हमारे Biometric को Copy कर ले तो वह हमारे सभी Documents और Account का Misuse कर सकता है, तथा हमारे Account की सारी जानकारी प्राप्त कर सकता है।

Money Transfer करना हो या हमारे Bank Account से जुड़ा कोई सा भी काम हो सभी में Aadhar Biometric का उपयोग होता है, कोई आपके Aadhar Card का गलत Use ना करे इसके लिए Government ने Aadhar Card Lock और Aadhar Card Unlock का Option Provide करवाया है, जिससे आपकी Permission के बिना कोई भी Aadhar Biometric का Use नहीं कर पाएगा।

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Pan Card Ko Aadhar Card Se Link Kaise Kare? – How To Link Pan Card With Aadhar जानिए बेहद सरल भाषा में!

Conclusion:

इस Article के माध्यम से आपने यह सिखा की Aadhar Card Lock Kaise Kare आज की Post में हमने आपको बताया की Aadhar Card Lock Kyu Kare.

Aadhar Card Biometric Lock करने की जानकरी आपको कैसी लगी, इस Post Aadhar Biometric Kya Hai के द्वारा आपको बहुत कुछ सिखने को मिला होगा मुझे उम्मीद है की मैंने आपको Aadhar Card Lock Kaise Kare के बारे में अच्छे से समझ आया होगा और पसंद भी आया होगा, क्योंकि आज हमने सरल भाषा में आपको सही जानकारी बताई है, जो आपके लिए उपयोगी है।

इस Article की जानकारी आप अपने Friends को भी दे और Social Media पर भी यह Post Aadhar Biometric Lock Kaise Kare जरुर Share करे जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को Aadhar Biometric Kya Hai की जानकारी प्राप्त हो।

हमारी Post में आपको कोई परेशानी है या आप इस Post Aadhar Biometric Unlock Kaise Kare के बारे में और कोई जानकारी चाहते है तो Comment Box में Comment करके हमसे पुछ सकते है।

हम आशा करते है आपके कई सवालों के जवाब आज आपको यहाँ मिले होंगे, अगर आपका कोई Doubts या Queries हो इस पोस्ट को लेकर तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है हम आपकी सहायता करने की पूरी कोशिश करेंगे । धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!