Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye? Google Adsense Se Payment Bank me Kaise Le?
हैलो दोस्तों ! हमारे नये पोस्ट में आपका स्वागत है ।आज हम आपको बताएँगे Internet की दुनिया से पैसे कमाने का तरीका, हमने हमारी पिछली पोस्ट में बताया था की Google Adsense Kya Hai और Google Adsense Account Kaise Banaye उम्मीद है वो पोस्ट आपको पसंद आई होगी, हमारी आज भी इस पोस्ट भी उसी से जुडी हुई है, आज हम आपको बताएंगे Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye और Google Adsense Se Payment Kaise Le तो चलिए शुरू करते है।
हमने हमारी पिछली पोस्ट में बताया था की Google Adsense Kya Hai उस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको Google Adsense की तो जानकारी हो गयी लेकिन आपके मन सवाल आया होगा की Google Adsense Account तो बना लिया अब Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye।
जैसा की हमने बताया था Google Adsense के लिए अपना Blogs/Websites या Youtube चैनल होना जरुरी है जिसके जरिये आप Adsense Approval की Request डाल सकते है, जैसे ही आपका Google Adsense Account Approved हो जायेगा फिर आप उसके जरिये Ads Unit को Create करके अपने Blogs/Websites में लगा सकते हैं या Youtube चैनल के Video पर monetization on सकते है।
जब आपके Ads में कोई रीडर या यूजर क्लिक करेगा तो आपको CPC के हिसाब से आपको पैसा मिलेगा, इसके लिए आपको अपने ब्लॉग में ज्यादा से ज्यादा Traffic लाना होगा, क्योंकि जितना ज्यादा Traffic होगा उतनी ज्यादा आपकी Earning होगी।
कई लोगों का सवाल होता है की Google Adsense Se Kitne Paise Kama Sakte Hai, तो इसका जवाब है आप अनलिमिटेड पैसा कमा सकते है इसकी कोई लिमिट नहीं हैं। अब बात आती है की ज्यादा Traffic कैसे लाये, और ऐसा क्या करे जिससे हमारी Blogs/Websites या Youtube चैनल पर अधिक से अधिक रीडर या यूजर आए और हम ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाए।
तो दोस्तों Google Adsense Se Paise Kamane Ka Tarika अलग होता Google Adsense के कुछ नियम होते है जिन्हें फॉलो करके हम अपनी Blogs/Website का Traffic बढ़ा सकते है और ज्यादा पैसा कमा सकते है| आइये जानते है Google Adsense Earnings In Hindi
Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye
Google Adsense Se Paise कमाने के दो Option है –
- Youtube
- Blogs/Websites
ये दोनों भी Google की ही Services है जिसका उपयोग करके हम Google Adsense Se Paise कमा सकते है, Google Adsense Se Paise कमाने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई भी Investment नहीं करना पड़ता है, Google Adsense Se Paise कमाना बिलकुल मुफ्त (Free) है, लेकिन Adsense Se Paise कमाने के लिए आपको थोड़ी मेहनत जरुर करनी पड़ेगी, और जैसा की हम जानते है बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता है।
Youtube
Youtube एक ऐसा माध्यम है, जहाँ आपको दुनिया भर की Videos उपलब्ध है Youtube भी Google की ही एक सर्विस है, Youtube पर कोई भी अपनी विडियो को उपलोड कर सकता है।
जितने ज्यादा लोग हमारी विडियो को देखेंगे उसके बदले में हम उतने पैसा भी कमा सकते है, Youtube से आप भी घर बैठे पैसे कमा सकते है,पैसे कमाने के लिए आपको निम्न कार्य करने होंगे – जैसे
- सबसे पहले Youtube पर अपनी Gmail Id से Login करना होगा, उसके बाद आपको Youtube पर अपना खुद का एक चैनल बनाना होगा जो किसी भी नाम या किसी भी विषय पर हो सकता है जैसे Education पर, खाना बनाने की रेसिपी पर या फिर टेक्निकल टिप्स पर भी चैनल बना सकते है।
- फिर आपको अपने Youtube चैनल पर अपनी Videos को अपलोड करना होगा जो ओरिजिनल हो, आपको बस अपने मोबाइल या वीडियो रिकॉर्डर से विडियो को रिकॉर्ड करना है और फिर उसे अपने Youtube चैनल पर अपलोड करना है। आप अपने Youtube चैनल को सोशल मीडिया पर शेयर करें जैसे Facebook, Twitter, Google+ आदि, जिससे आपके Subscribers जल्दी बढे और ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी विडियो देखे।
- विडियो अपलोड होने के बाद जैसे ही आपके चैनल पर 1 हजार Subscribers और 4 हज़ार Watch hours पूरी हो जाती है तो आप अपने चैनल को Review में भेज सकते है और Monetization Enable कर सकते है, Monetization Enable करने के बाद आपको अपने Youtbe Account को Google Adsense Account से Connect करना होगा, जैसे ही आपका Google Adsense Account Approved होगा उसके जरिये आप Ads Unit को Create कर अपने Youtube चैनल पर लगा सकते है, उसके बाद आपकी Youtube से Earning Start हो जायेगी । Youtube एक बहुत अच्छा तरीका है Google Adsense Se Paise Kamane Ka
जरूर पढ़े: WhatsApp se Paise Kaise Kamaye or Kamane Ke Tarike
Blogs/Websites
Blogger भी Google की ही एक सर्विस है, जिसमे आप फ्री Blog बना सकते है जो किसी भी विषय के बारे में हो सकता है जैसे – Singing, Acting, Teaching, Speech, Traveling या अन्य किसी विषय के बारे में भी लिख कर पोस्ट कर सकते है।
अगर आप एक अच्छे Blogger बनना चाहते है तो ऐसे विषय पर लिखे जो हर किसी के लिए महत्वपूर्ण हो और जिसकी भाषा सरल और समझने में आसान हो, फिर जब आपके Blog को ज्यादा लोग देखने लगेंगे तो आप उस पर Google Adsense Account के लिए अप्लाई कर दे फिर आप के Blog पर गूगल के Ad Show होने लगेंगे जिससे आप की आमदनी होने लगेगी।
Blogger से पैसे कमाने के लिए आपको निम्न कार्य करने होंगे – जैसे
- सबसे पहले Blogger की Website पर जाकर आपको अपनी Gmail Id से Login करना होगा, उसके बाद आपको अपना खुद का एक Blog बनाना होगा जो किसी भी नाम या किसी भी विषय पर हो सकता है, अगर आपको Blog बनाना नही आता है तो आप हमारी पोस्ट Website Kaise Banaye / Free Blog Kaise Banaye पढ़कर सिख सकते है।
- उसके बाद आपको अपने Blog पर कम से कम 20-30 पोस्ट हर महीने लिखने होंगे, और प्रत्येक पोस्ट कम से कम 500 शब्द या उससे उपर होना चाहिए, यहा पर आप जो भी पोस्ट लिख रहे है वो Copy-paste नहीं होनी चाहिए सभी पोस्ट आपके ही द्वारा ही लिखे होने चाहिए, आप कोई भी नयी जानकारी चाहे वह न्यूज़ हो, किसी भी नए उत्पाद की जानकारी हो, टेक्नोलॉजी से सम्बंधित जानकारी हो या कोई अन्य इनफार्मेशन हो आप अपनी पोस्ट पर लिख सकते है पर ध्यान रहे अवैध, Hacking या Crime को बढ़ावा देने वाली पोस्ट न लिखे।
- आपके Blog पर जितना ज्यादा ट्रैफिक होगा आपकी कमाई उतनी जायदा होंगी आप अपने Blog को सोशल मीडिया पर शेयर करें जैसे Facebook, Twitter, Instagram आदि, आप अपने Blog का Facebook पर पेज भी बनायें जिससे आपके रीडर जल्दी बढे और ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी पोस्ट देखे। अगर आपको Facebook पेज बनाना नही आता तो हमारी पोस्ट Facebook Page Kaise Banaye देख ले।
हाँ तो दोस्तों अब आपको समझ आ गया की Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye, लेकिन अब आपके मन में एक सवाल जरुर आया होगा की पैसा तो कमा लिए लेकिन अब Google Adsense Se Payment Kaise Le, तो हम आपको आज वो तरीका भी बता देते है जिसके द्वारा आप Google Adsense Se Payment ले सकते है।
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Google Se Paise Kaise Kamaye? – Google से पैसा कैसे कमाए पूरी जानकारी ।
Google Adsense Se Payment Kaise Le
Google Adsense अलग-अलग देशों में अलग-अलग तरीके से Payment करता है। Google Adsense Eft Transfer, Check से और Western Union Quick Cash से भी Pay करता है। Google Adsense की Team कई देशों में Payment Option को Increase कर रही है।
उन्होंने पहले ही Indian Publishers के लिए Eft Payment Option को Add कर दिया है। हम अलग- अलग देशों की बात न करते हुए अपने देश भारत की बात करते है और बताते है की भारत में Google Adsense Se Payment Kaise Le
अगर आपका Google Adsense Account Approved हो चुका है और आप पैसा भी कमा चुके हो लेकिन आपको ये नही पता की Google Adsense Se Payment Kaise Le तो फॉलो कीजिये कुछ स्टेप्स –
- सबसे पहले अपने Adsense Account पर Login कीजिये, फिर Payments Select कीजिए, Payment Page के नीचे Manage Payment Methods पर Click करिए।
- उसके बाद Payment के Add Payment Method पर Click करिए।
- फिर एक नयी विंडो आपके सामने खुलेगी उसमे आपको अपने Bank Account की सारी जानकारी भरनी होगी, जैसे – Account Holder Name, Bank Name, Ifsc Code, Swift Bic, Account Number.
- IFSC Code और Swift Bic Code प्राप्त करने के लिए आप अपने Bank Customer Care को Call करके पूछ सकते है or अपने ब्रांच Visit कर सकते है।
- सारी जानकरी भरने के बाद Save Payments पर Click करें और बस हो गया। अब आप अपने Bank Account में पैसा Direct पा सकते हैं।
यह पोस्ट भी पढ़े:
Conclusion:
हाँ तो दोस्तों आपको हमारी आज की पोस्ट कैसी लगी आज हमने आपको बताया की Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye और Google Adsense Se Payment Kaise Le उम्मीद है आपको समझ आया होगा और पसंद भी आया होगा Google Adsense से जुड़े कई सवालो के जवाब भी आज आपको यहाँ मिले होंगे।
दोस्तो अगर आपका कोई Doubts या Queries हो इस पोस्ट को लेकर तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है हम आपकी सहायता करने की पूरी कोशिश करेंगे । धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो ।