AndroidTechnology

Mobile Se Deleted Photos और Videos Ko Recover Kaise Kare – जानिए Deleted Photos और Videos को Recover करने के तरीके

हैलो दोस्तों ! हमारे नये पोस्ट में आपका स्वागत है । आज हम आपको Mobile Se Delete Photo Ko Kaise Recover Kare करेंगे यदि गलती से आपके Phone से Photos हों गये हों और पिछली Post में हमने आपको बताया था की

आज हम बात करेंगे Photo Video Restore करने की, I Hope Friends आपको हमारे द्वारा Published सभी Post पसंद आ रही होगी, और हम उम्मीद करते है आप इसी तरह हमारी सभी Post पसंद करते रहे।

दोस्तों आपके साथ भी ऐसा कभी न कभी जरुर हुआ होगा की आपके Important Photos और Videos गलती से Delete हो गये हो, और आप फिर से Photo Restore करना चाह रहे हों, तो डरने की बात नहीं आज की Post में आप आपको बताएंगे की Delete Photo Wapas Kaise Laye.

Deleted Photos Recovery करना बहुत ही आसान है, अगर आपके Mobile से भी आपके Videos और Photos Delete हो गये है तो आप उन्हें हमारे Steps को Follow करके आसानी से Recover कर सकते है।

तो आइये Friends अब हम आपको बताते है की Delete Hue Photo Wapas Kaise Laye इस Post में हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे की साथ में यह भी बताएंगे Deleted Videos Recovery कैसे करे। इस Process को पूरी तरह से समझने के लिए आप हमारी यह Post Delete Photo Wapas Kaise Laye को शुरू से अंत तक पढ़े ।

Delete Photo Ko Recover Kaise Kare

Deleted Photos Recovery करने के लिए हम आपको एक App का उपयोग करके Photo Restore करना सिखाएँगे जिससे आप अपने Mobile के Photos और Other Files को आसानी से Restore कर सकते हैं।

इसके लिए आपको अपने Mobile में Restore Image (Super Easy) App को Download करना होगा,आप किसी भी Photo या Files को वापस लाना चाहते है तो इस App की मदद से आसानी से Restore कर सकते है|

तो आइये अब जानते है की इस App को कैसे Use करते है और इसकी मदद से Delete Photo Wapas Kaise Laye:

जरूर पढ़े:

Download App

Deleted Photos Recovery के लिए सबसे पहले आपको Restore Image (Super Easy) App Download करना होगा जिसे आप Google Play Store से Download कर सकते है, इसके बाद App को Install करे|

Open App

Install करने के बाद App को Open करे|

Search The Image You Want To Restore

App को Open करने के बाद Search The Image You Want To Restore पर Click करे|

Recovery

Click करने के बाद Recovery होना Start हो जाएगी ।

Restore Image

आप जिस Delete Photo को वापस Recover करना चाहते है, उन्हें Select करे और Select करने के बाद Restore Image पर Click करे, आपकी Delete Photo वापस आ जाएगी।

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी:

Delete Video Ko Wapas Kaise Laye

हम आपको एक App की मदद से Video Restore करना सिखाएँगे जिससे आप अपने Mobile के Videos, Images और Other Files को Restore कर सकते है|

बस आपको अपने Mobile में Dumpster Photo & Video Restore App को Download करना होगा, अगर आप किसी भी Video या Files को फिर से पाना चाहते है तो इस App की मदद से आसानी से Restore कर सकते है, चलिए अब जानते है की इस App को कैसे Use करे।

Download App

Video Restore करने के लिए सबसे पहले अपने Mobile में Dumpster Photo & Video Restore App को Download करे फिर Install करे।

Select Files

App Install हो जाने के बाद App को Open करे और उस File को Select करे जिसे आप Restore करना चाहते है।

Open Folder

अब आपके सामने वो Folder दिखेगा जिसमे से आपने Photo या Video Delete किया था, अब Screen पर जो Folder Open हो उस पर Click करे।

Deleted Videos

Folder पर Click करते ही आपके Mobile की Screen पर वो सारे Videos Show होंने लगेगी जो आपने Delete किये थे।

Restore

जिस Video को आप Restore करना चाहते है उसे Select करे और Restore पर Click कर दे, इस तरह से आप अपने Delete हुए Video को आसानी से वापस पा सकते है।

यह पोस्ट भी जरूर पढ़े:

Conclusion:

Friends आपने इस Article के माध्यम से जाना की Memory Card Se Delete Photo Kaise Nikale, इस Post में आपको हमने बताया की Delete Hue Photo Wapas Kaise Laye. Mobile Se Delete Photo Ko Kaise Recover Kare की जानकरी आपको कैसी लगी मुझे उम्मीद है की मैंने आपको Delete Video Ko Wapas Kaise Laye के बारे में पूरी जानकारी दी, जो आपके लिए उपयोगी है।

हम आशा करते है आपके सवालों के जवाब आज आपको यहाँ मिले होंगे, अगर आपके मन में अब भी कुछ सवाल है तो वो भी आप Comment Box में Comment करके हमसे पूछ सकते है, हम आपकी सहायता करने की पूरी कोशिश करेंगे ।

आप हमारी पोस्ट अपने दोस्तों से भी शेयर कर सकते है और शेयर करके अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बता सकते है, तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही हम फिर नयी टेक्नोलॉजी और एजुकेशन से संबंधित पोस्ट लेकर हाज़िर होंगे तब तक के लिए अलविदा दोस्तों! आपका दिन शुभ हो ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!