TechnologyTutorial

Paytm Card Ke Liye Apply Kaise Kare? – Paytm Card बनवाने के तरीके हिंदी मे!

हैलो दोस्तों ! हमारे नये पोस्ट में आपका स्वागत है आज हम आपको बताएँगे Paytm Card Ke Liye Apply Kaise Kare हमने हमारी पिछली पोस्ट में बताया था की  आशा करते है वो पोस्ट आपको पसंद आई होगी।

आपने Paytm का नाम तो सुना ही होगा क्योंकि आज कल सबसे ज्यादा इसका इस्तेमाल किया जा रहा है, क्योंकि Paytm एक भारतीय E-Payment कंपनी है, जिसकी स्थापना अगस्त 2010 में एक Online Mobile Recharge वेबसाइट के रूप में की गयी थी, लेकिन Paytm आज एक लोकप्रिय Payment Bank बन चुका है।

इसलिए आज इसका सबसे अधिक इस्तेमाल हमारे देश में हो रहा है, और जब से भारत में नोट-बंदी हुई है तब से हमारे प्रधानमंत्री जी ने डिजिटल Payment को काफी बढावा दिया है, Paytm एक Digital Payment के रूप में हमारे सामने उभरा है। इस पोस्ट की मदद से आप जानेगे कि Paytm card घर बैठे कैसे मंगवाते हैं।

हम आपको हमारी पिछली पोस्ट Paytm Kya Hai में Paytm से जुड़ी संपूर्ण जानकारी दे चुके है जैसे Paytm पर Account कैसे बनाया जाता हैं, और पैसे कैसे भेजा और प्राप्त किया जाता है, आप यह सब जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी पोस्ट Paytm Kya Hai पढ़ सकते है। क्योंकि हम आपको आज बताएँगे की Paytm Card Ke Liye Apply Kaise Kare, तो चलिए तो शुरू करते है।

Paytm Card Kya Hai

Paytm Card Ke Liye Apply करने के पहले हम जान लेते है की Paytm Card होता क्या है, जिस प्रकार आपका किसी बैंक में Account होता है और उसका Atm Card (Debit Card) होता है जिसके द्वारा आप कही पर भी शॉपिंग कर सकते है, और जरुरत पड़ने पर अपने Account से पैसे भी निकल सकते है।

ठीक उसी तरह Paytm Debit Card भी है, Paytm Card से भी आप यह सब कर सकते है,जैसा की हमने पिछली पोस्ट में बताया की Paytm एक Payment बैंक बन चुका है, जो हमे दूसरी बैंको की तरह ही सारी सुविधाए देता है, जैसे पैसे जमा करना, पैसे ट्रान्सफर करना और Paytm जमा किये हुए पैसों पर ब्याज भी देता हैं।

आप जैसे ही Paytm Payment Bank में अपना Account Open करते है, तो आपका Paytm Virtual Card बन जाता है, जिसका प्रयोग आप Online शॉपिंग में कर सकते है, लेकिन Paytm Physical Card के लिए आपको Apply करना होता है।

हम आपको बताएँगे की Paytm Payment Bank Debit Card Ke Liye Kaise Apply Kare, लेकिन उससे पहले यह जानना आवश्यक है कि Paytm Debit Card Kya Hai और Paytm Virtual Card Kya Hai

यह पोस्ट भी जरूर पढ़े:

Paytm Debit Card Kya Hai

Paytm Debit Card को हम Paytm Physical Card भी कहते है, हम इसे देख सकते है छु सकते है और दूसरे Debit Card (ATM Card) की तरह इसका इस्तेमाल भी एटीएम मशीन से पैसे निकालने और अन्य जगह भी दूसरे ATM Card की तरह हि किया जा सकता है|

Paytm Virtual Card Kya Hai

Paytm Virtual Card भी दूसरे Atm Card की तरह ही होता है, बस फर्क इतना है की इसे हम देख तो सकते है लेकिन इसे छुआ नहीं जा सकता है, इसका इस्तेमाल हम सिर्फ Online Transaction करने के लिए कर सकते है|

अब जब आपको समझ आ गया है की Paytm Debit Card Kya Hai तो अब आप सोच रहे होंगे की Paytm Card Kaise Banwaye तो चलिए हम आपको बताते है की Paytm Card Kaise Banta Hai

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: PAYTM KYA HAI? PAYTM KAISE USE KARE? PAYTM SE BANK ACCOUNT ME PAISE KAISE TRANSFER KARE!

Paytm Payment Bank Debit Card Ke Liye Kaise Apply Kare

Paytm Virtual Card आपको Account Opening के समय Free में मिलता है, लेकिन अगर हम Paytm Physical Card के लिए Apply करते है, तो इसके लिए हमें 125 रुपये का One-time Charge Pay करना होता है।

मतलब हम Paytm Physical Card के लिए तभी Apply कर सकते है जब हमारे Account में कम से कम 125 रुपये हो।

अगर आपके Paytm Payment Bank में 125 रूपये है और आप Paytm Physical Card मंगवाना चाहते है तो हमारी स्टेप्स फॉलो कीजिए :

Step 1: सबसे पहले अपने मोबाइल में Paytm App Open कीजिए और नीचें की लाइन में से Bank Option पर क्लिक करिए।

Step 2: क्लिक करने के बाद आपके सामने आपका Paytm Virtual Card दिखाई देगा उस पर क्लिक करिए।

जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपको नीचे “Request Card” का Option दिखेगा उस पर क्लिक कीजिए।

Step 3: क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नई Screen खुलेगी, जिसमे आपको अपना पता और अपने एरिया का Pin Code डालना होगा, आप अपना वह पता डालिए जहाँ आप अपना Paytm Rupay Card मंगवाना चाहते है।

Step 4: अपना Address डालने के बाद “Proceed To Pay 125” पर क्लिक कीजिये, क्लिक करने के बाद आपके Paytm Payment Bank से 125 रुपये कट जाएँगे और आपकी Request Send हो जाएगी।

अब आप निश्चिन्त रहिये, आपके दिए हुए पते पर आपका Paytm Physical Card 8-10 दिन में आ जाएगा, अगर आप चाहे तो अपना आर्डर ट्रैक भी कर सकते है और जान सकते है की आपका Paytm Physical Card कहाँ तक पहुँचा है और आपको कब तक मिल सकता है|

देखा न दोस्तों कितना आसान था Paytm Physical Card के लिए Apply करना, अब जब आपका Paytm Physical Card आ जाए तो आप उसका इस्तेमाल कर सकते है, और किसी भी बैंक की एटीएम मशीन से अपने Paytm Payment Bank Account का पैसा निकाल सकते है उसके लिए आपके Paytm Bank Account में Balance होना भी ज़रूरी हैं।

जरूर पढ़े: ATM KYA HAI? ATM KAISE USE KARE? ATM से पैसे कैसे निकाले? – ATM से जुडी पूरी जानकारी!

Conclusion:

हाँ तो दोस्तों आपको हमारी आज की पोस्ट कैसी लगी आज हमने आपको बताया की Paytm Debit Card Kya Hai और Paytm Payment Bank Debit Card Ke Liye Kaise Apply Kare उम्मीद है आपको समझ आया होगा और पसंद भी आया होगा, क्योंकि आज हमने सरल भाषा में आपको सही जानकारी बताई है, जो आपके लिए उपयोगी है।

हम आशा करते है आपके कई सवालों के जवाब आज आपको यहाँ मिले होंगे, अगर आपका कोई Doubts या Queries हो इस पोस्ट को लेकर तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है हम आपकी सहायता करने की पूरी कोशिश करेंगे ।

आप हमारी पोस्ट अपने दोस्तों से भी शेयर कर सकते है और शेयर करके अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बता सकते है, तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही हम फिर नयी टेक्नोलॉजी और एजुकेशन से संबंधित पोस्ट लेकर हाज़िर होंगे तब तक के लिए अलविदा दोस्तों! आपका दिन शुभ हो ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!