Technology

Debit Card Kya Hai? Credit Card Kya Hota Hai? – जाने Debit Card और Credit Card मे क्या अंतर होता है हिंदी मे

हैलो दोस्तों ! हमारे नये पोस्ट में आपका स्वागत है। आज हम आपको Credit Card Kya Hai और Debit Card Kya Hai की जानकारी देंगे और पिछली Post में हमने आपको बताया था की  आशा करते है की आपको वो पोस्ट पसंद आई होगी।

आज की Post में आप जानेंगे की Debit Card Kya Hota Hai, दोस्तो मै आशा करता हू आपको हमारी सभी Post पसंद आ रही होगी, और हम उम्मीद करते है आप इसी तरह हमारी सभी Post पसंद करते रहे।

आजकल प्रत्येक व्यक्ति का Bank में Account रहता है, और जब हम Bank में अपना Account खुलवाते है तो Bank से हमे एक Plastic Card दे देता है, जिसका Use हम किसी भी Atm Machine में करके पैसे निकल सकते है।

Debit Card का मतलब Online Banking Transaction से है, Debit Card की तरह ही एक और Card है जिसका Use भी हम Online Payment करने के लिए करते है, जिसे हम Credit Card कहते है।

दोनों ही Card का Use हम Online Payment के लिए करते है, लेकिन फिर भी Debit Card Aur Credit Card Me Antar होता है, क्या आप Debit Card और Credit Card में अन्तर जानते है, अगर आप नहीं जानते तो हम आपको इस Post की माध्यम से बताएँगे की दोनों में क्या अंतर होता है।

तो आइये दोस्तों जानते है Credit Card Meaning In Hindi अगर आप इसकी अच्छे से जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आपको हमारी यह Post शुरू से अंत तक पढना होगी।

Credit Card Kya Hota Hai

Credit Card एक Plastic का Card होता है, जिसका Use आप दुकान का Bill Pay करने के लिए, खरीददारी करने के लिए, Money Transfer करने के लिए कर सकते है, Credit Card को Cash Advance और Cash Withdrawal भी कहा जाता है Credit Card का use करके हम ATM से पैसे नहीं निकाल सकते क्यूकि उसके लिए आपकी बहुत ज्यादा Charge बैंक को देने पड़ सकते है।

Credit Card का Use आप कहीं भी कर सकते है, Credit Card का Use आप तब भी कर सकते है जब आपके Account में बिल्कुल भी Amount ना हो, Credit Card के जरिये आप कहीं पर किसी भी तरह का भुगतान कर सकते हो।

Credit Card की एक सीमा निर्धारित होती है, जिसमे आप Limit में ही इस सेवा को इस्तेमाल कर सकते हो, इस सीमा के अंदर ही आप पैसो को खर्च कर सकते है।

जरूर पढ़े:

Debit Card Kya Hai

Debit Card Bank द्वारा Coustmer को Atm Machine से पैसे निकालने के लिए दिया जाता है, यह एक Plastic का Card होता है, इसकी मदद से आप Online Transaction या Atm से पैसे निकाल सकते है, Money Transfer कर सकते है।

Debit Card से आप उतना ही Amount अपने Account से निकाल सकते है, जितना Amount आपके Account में Available होगा, Debit Card का Use आप कहीं पर भी कर सकते हो इसे Electronic Check भी कहा जाता है।

Master Card Kya Hai

भारत में जो भी Bank Atm Card या Debit Card देते है वो Master Card ही होता है, यह एक Payment Gateway है, आप इन्हें Debit Card के रूप में या Credit Card के रूप में इस्तेमाल कर सकते है ।

Mastercard एक विदेशी Payment Gateway है जो विश्व के अधिकतर देशो के Bank को अपने Card के द्वारा Payment Gateway की सुविधा उपलब्ध करता है।

Rupay Card Kya Hota Hai

यह एक भारतीय Payment Gateway है, इसका पूरा नाम Rupee Payment है इसे NPCI (National Payment Corporation Of India) ने भारत में Use करने के लिए बनाया है। Rupay Card का Use करके हम International Transaction नहीं कर सकते है।

भारत में जनधन योजना के अंतर्गत बहुत से Account खोले गए है जिसके तहत सभी ग्राहक को Atm Card के रूप में Rupay Card दिया गया है, जिसे भारत में सभी जगह Online पैसे Transfer करने के लिए बनाया गया है।

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी:

Visa Card Kya Hai

भारत में Rupay Card NPCI ने Launch किया है उसी तरह से अमेरिका में American Multinational Financial Services Corporation ने Visa Card को Launch किया है, जिसे International Transfer के लिए उपयोग किया जाता है।

Rupay Card से आप भारत के अन्दर सभी प्रकार के Online Transfer कर सकते हो, लेकिन भारत के बाहर Online Transfer करने के लिये आपको Visa Card की जरुरत होती है, Rupay Card से आप विदेश में पैसा नहीं निकाल सकते।

Debit Card Aur Credit Card Me Antar

Debit Card से आप अपने Account से पैसे निकलवा सकते हो, जबकि Credit Card से आप Amount Bank से उधार लेते हो।

Debit Card से आप जितने चाहे उतने पैसे निकाल सकते हो जब तक आपके Account का Balance Zero ना हो जाये, लेकिन Credit Card से आप उतने ही पैसे खर्च कर सकते हो जितनी आपको Bank द्वारा Cash Limit दिया गया हो।

Debit Card आपके Bank के Checking या Saving Account से जुड़ा रहता है जबकि Credit Card किसी भी Account से जुड़ा हुआ नहीं रहता है।

अगर आपके Bank Account में पैसे नहीं है फिर भी आप Credit Card के द्वारा Payment, Online Shopping कर सकते हो, लेकिन अगर Bank Account में पैसे नहीं है तो Debit Card से आप Payment नहीं कर सकते।

Credit Card में आपको बाद में ब्याज के साथ पैसे Return करने पड़ते है, Debit Card में इसकी जरुरत नहीं पड़ती।

यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: PAYTM KYA HAI? PAYTM KAISE USE KARE? PAYTM SE BANK ACCOUNT ME PAISE KAISE TRANSFER KARE!

Conclusion:

इस Article में आपने जाना Debit Card Meaning In Hindi, हमने आपको इस Post के माध्यम से बताया What Is Debit Card In Hindi आशा करती हूँ की आप समझ गये होंगे Debit Card Kya Hota Hai दोस्तों आपको Credit Card Kya Hai के बारे में जानकर कैसा लगा मुझे उम्मीद है की मैंने आपको What Is Credit Card In Hindi के बारे में पूरी जानकारी दी है।

और इसे आप Social Media पर ज्यादा से ज्यादा Share करे और अपने Friends को भी इसके बारे में बताये की Credit Card Kya Hota Hai जिससे उन्हें भी इसकी जानकारी के बारे में पता चले।

अगर हमारी Post में आपको कोई Doubt है या आप इस Post से Related कुछ पूछना चाहते है तो Comment Box में Comment करके हमसे पुछ सकते है,हम आपकी सहायता करने की पूरी कोशिश करेंगे ।

आप हमारी पोस्ट अपने दोस्तों से भी शेयर कर सकते है और शेयर करके अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बता सकते है, तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही हम फिर नयी टेक्नोलॉजी और एजुकेशन से संबंधित पोस्ट लेकर हाज़िर होंगे तब तक के लिए अलविदा दोस्तों! आपका दिन शुभ हो ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!