ComputerTechnology

Router Kya Hai? Router Kitne Types Ke Hote Hai? – Router से जुडी पूरी जानकारी हिंदी में!

हैलो दोस्तों ! हमारे नये पोस्ट में आपका स्वागत है। आज हम आपको बताएँगे Router Kya Hota Hai और Router Kaise Kaam Karta Hai, हमने हमारी पिछली पोस्ट में बताया था की आशा करते है वो पोस्ट आपको पसंद आई होगी।
आज दुनिया का हर दूसरा व्यक्ति इंटरनेट का Use करता है, क्योंकि आज हमारा हर काम इंटरनेट के माध्यम से होता है, जैसे शॉपिंग करना, बिल भरना, मोबाइल और DTH के रिचार्ज करना आदि।

इंटरनेट एक ऐसी चीज़ जिसने हमारी दिनचर्या आसान बनाई है, इतना ही नहीं इंटरनेट के जरिये आज हर काम घर बैठे हो जाता है, जिससे हमारा समय और मेहनत दोनों बचती है, लेकिन बहुत से ऐसे भी लोग है जिन्हें नहीं पता होता है की इंटरनेट क्या होता है।

इसलिए आज हम आपको इंटरनेट से जुड़े एक रोचक तथ्यों के विषय में बताने जा रहे है जिसका नाम है Router, शायद आप भी नहीं जानते होंगे की Router Kya Hai, तो चलिए आपको बताते है Router Meaning In Hindi

Router Kya Hai

Router एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होते हैं जो Wired या Wireless कनेक्शन के माध्यम से कई कंप्यूटर नेटवर्क को एक दूसरे से कनेक्‍ट करते हैं, आसान भाषा में कहे तो Router एक कंप्‍यूटर नेटवर्क को दूसरे कंप्‍यूटर नेटवर्क से कनेक्‍ट करता हैं या एक कंप्‍यूटर नेटवर्क को इंटरनेट से कनेक्‍ट करता हैं, इसलिए Router का स्थान आपके मॉडम और कंप्यूटर के बीच होता है।

Router एक हार्डवेयर नेटवर्किंग डिवाइस है, 1974 में पहला Router डेवलप किया गया था। Router का इस्तेमाल नेटवर्क को जोड़ने में किया जाता है।
नेटवर्क को इंटरनेट से कनेक्‍ट करने के लिए Router मॉडेम से कनेक्‍ट होना चाहिए, इसलिए, अधिकांश Router में एक विशिष्ट Ethernet Port होता है जिसे केबल या डीएसएल मॉडेम के Ethernet Port से कनेक्ट करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी:

Router Definition

Router एक हार्डवेयर डिवाइस है जो की इनकमिंग नेटवर्क Packets को रिसीव करने के बाद Analyse करके दूसरे नेटवर्क मे Forward या Move करते है, अगर हम इंटरनेट के केस मे Router की बात करते है तो Router पैकेट्स को Analyse करके Next Network Point का पता लगा कर Packet को डेस्टिनेशन पर फॉरवर्ड करता है।

तो यह था Meaning Of Router In Hindi, उम्मीद करते है आपको समझ आ गया होगा, लेकिन क्या आपको पता है Router Ke Prakar भी होते है, हम आपको बताते है विस्तार से Router Ke Prakar

Types Of Router

वैसे तो Router Ke Prakar कई तरह के होते है, लेकिन हम आपको सिर्फ उनके बारे में विस्तार से बताएंगे जिनका उपयोग अधिक किया जाता है।

  • Broadband Router (Wired Router)
  • Wireless Router
  • Core Routers
  • Edge Routers
  • Broadband Router (Wired Router)

इस प्रकार के Router का उपयोग दो या दो से अधिक कंप्यूटरों को आपस में जोड़ने और इंटरनेट से जोड़ने के लिए किया जाता है।

Wireless Router

Wireless Router वो Router होते है जिनका सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है, इस Router के बारे में सभी जानते है, Wireless Router का इस्तेमाल घर, ऑफिस, स्कूल, कॉलेज आदि जगह पर होता है|

Core Routers

Core Routers का कार्य अलग-अलग जगहों पर स्थित Routers को जोड़ने के लिए किया जाता है, जिस प्रकार एक Company में अलग-अलग Routers है जो अलग-अलग जगह स्थित है, उन सभी Routers को आपस में जोड़ने का काम Core Routers करते है।

Edge Routers

Edge Routers वह Routers होते है जो बाहरी प्रोटोकॉल के बिच सामंजस्य स्थापित करते है।

यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: Internet Kya Hai? Internet Ka Aavishkar Kisne Kiya – क्या है Internet के फायदे और नुकसान जानिए हिंदी में!

Router Kaise Kaam Karta Hai

सरल भाषा में कहे तो Routing डाटा के Flow को Network, Hosts Or Routers के बीच मैनेज करने की Process है, इस Routing को मैनेज करने के लिए Router एक Table मैनेज करता है जिसमे Network के दूसरे Routers की Information Store होती है।

जब Router के पास कोई पैकेट आता है तो Router डेस्टिनेशन नेटवर्क का Address एवं Internal Routing Table चेक करने के बाद Decide करता है की पैकेट को किस पोर्ट या नेटवर्क मे फॉरवर्ड करना है, Router एक 3 Layer Network Device है।

Router Kaise Kaam Karta Hai ये तो आपको समझ आ गया अब हम आपको बताते है Router Ka Upyog

Use Of Router

Router एक हार्डवेयर नेटवर्क है जिसका उपयोग नेटवर्क शेयर करने के लिए किया जाता है, अपने LAN (Local Area Network) के भीतर इंटरनेट शेयर करने के लिए Router का उपयोग करना आवश्यक है। जब आप Router चुनते हैं, तो मॉडेम, प्रकार और बजट जैसे कुछ विचारों को रखना बेहतर होता है।

जरूर पढ़े: OTG Cable Kya Hai? OTG Cable Ke Fayde Kya Hai – OTG Cable के उपयोग के बारे मे जानिए विस्तार से!

Conclusion:

हाँ तो दोस्तों आपको हमारी आज की पोस्ट कैसी लगी आज हमने आपको बताया की What Is Router और Types Of Router In Hindi उम्मीद है आपको समझ आया होगा और पसंद भी आया होगा, क्योंकि आज हमने सरल भाषा में आपको सही जानकारी बताई है, जो आपके लिए उपयोगी है।

हम आशा करते है आपके कई सवालों के जवाब आज इस पोस्ट Router In Hindi में आपको मिले होंगे, अगर आपके मन में अब भी कुछ सवाल है तो वो भी आप Comment Box में Comment करके हमसे पूछ सकते है, हम आपकी सहायता करने की पूरी कोशिश करेंगे ।

आप हमारी पोस्ट अपने दोस्तों से भी शेयर कर सकते है और शेयर करके अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बता सकते है, तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही हम फिर नयी टेक्नोलॉजी और एजुकेशन से संबंधित पोस्ट लेकर हाज़िर होंगे तब तक के लिए अलविदा दोस्तों! आपका दिन शुभ हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!