Make Money OnlineTechnologyTutorial

Paytm Se Paise Kaise Kamaye? Paytm Promo Code Kya Hota Hai?

हैलो दोस्तों ! हमारे नये पोस्ट में आपका स्वागत है। आज हम आपको बताएँगे Paytm Se Paise Kaise Kamaye और Paytm Promo Code Kya Hota Hai हमने हमारी पिछली पोस्ट में बताया था की आशा करते है वो पोस्ट आपको पसंद आई होगी।
हम आपको हमारी पोस्ट Paytm Kya Hai? में Paytm से सम्बंधित संपूर्ण जानकारी दे चुके है जैसे Paytm Kaise Use Kare? Paytm Se Bank Account Me Paise Kaise Transfer Kare आदि, इसलिए आज की Post मे हम आपको ऐसी कुछ ट्रिक्स बताएँगे जिससे Paytm Me Free Me Paise Kamaye जा सकते है।

जैसा की हम जानते है Paytm एक भारतीय कंपनी है, जिसकी स्थापना अगस्त 2010 में की गयी थी, Paytm आज एक लोकप्रिय Payment Bank बन चुका है, जिसके पीछे Paytm के संस्थापक “विजय शेखर शर्मा” जी का हाथ है, Paytm का मुख्यालय नोएडा, उत्तर प्रदेश में है।

Paytm एक Digital Payment Service है जिसे मोबाइल एप्प एवं वेबसाइट दोनों माध्यमों से उपयोग किया जा सकता है| यह ऑनलाइन शॉपिंग, मनी ट्रांसफर, मोबाइल,बिजली बिल, DTH रिचार्ज, गैस बिल, बीमा भुगतान जैसे कई भुगतान संबंधित सर्विसेज प्रदान करती है| यह एक ई – कॉमर्स शॉपिंग वेबसाइट भी है।

जब Paytm पर इतनी सारी सर्विसेस होती है तो इनके इस्तेमाल करने के बदले Paytm हमे Cashback भी देता है, जिससे हम रिचार्ज आदि कर सकते है, चलिए आपको बताते है Paytm Se Unlimited Paise Kaise Kamaye

Paytm Se Paise Kaise Kamaye

3 प्रकार से Paytm Me Free Me Paise Kamaye जा सकते है –

  1. Cashback (कैशबैक) के द्वारा।
  2. Paytm Seller Partner बनकर।
  3. Paytm Affiliate Marketing से जुड़कर।

Cashback (कैशबैक) के द्वारा

जैसा की हम जानते है Paytm अब एक E-commerce Website भी है जहाँ से आप कोई भी सामान सस्ते दामों में ख़रीद सकते है वैसे तो ऑनलाइन शॉपिंग की और भी बहुत सारी Websites पहले से मौजूद है लेकिन Paytm पर Shopping करके आप पैसे भी कमा सकते है।

क्योंकि Paytm पर हमेशा आपको ऐसे कई ऑफर्स मिलते रहते है जिसमे आपको कोई भी Product खरीदने पर Cashback भी मिल जाता है Paytm से शॉपिंग करने पर आपको अलग-अलग ऑफर के साथ 20-60% तक का Cashback मिलता है।

इसके अलावा एक और आसान तरीका है Paytm से पैसे कमाने का, वो है Paytm से रिचार्ज करना, Paytm से रिचार्ज करने पर आपको ऐसे Paytm Promo Code मिलते रहते है जिनसे Recharge करने पर आपको Cashback भी मिल जाता है।

आप अपना मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज, बिजली का बिल भुगतान करके भी अच्छा खासा कैशबैक प्राप्त कर सकते है बस कभी भी में आपको Paytm Promo Code का इस्तेमाल करना है,और इससे आप रिचार्ज करने के साथ मे Paytm Se Paise भी कमा लेंगे।

जरूर पढ़े: Paytm Se Recharge Kaise Kare? – जानिए Paytm Se Electricity Bill Kaise Bhare हिंदी मे!

Paytm Seller Partner बनकर

अगर आपकी मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक की कोई दुकान है या आप कोई अन्य व्यापार करते है, तो आप Paytm Seller Partner बन सकते है, और अपना व्यापार बढ़ा सकते है और अच्छा फायदा प्राप्त कर सकते है।

इस तरीके से पैसे कमाने के लिये आपको Paytm Seller Partner प्रोग्राम को Join करके अपने Products को Paytm पर Sell (बेचना) करना है।
फिर चाहे वो कोई सा भी Product हो सकता है, जैसे कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान है या कोई मोबाइल Cover बेचकर भी आप अच्छे पैसे कमा सकते है।

Paytm Affiliate Marketing से जुड़कर

Affiliate Marketing का नाम तो आपने सुना होगा, लेकिन इसके बारे बहुत कम लोग हीं जानते है, चलिए हम आपको बताते है, Affiliate Marketing उसे कहते है जब आप किसी कंपनी का सामान Sell करवाने में उसकी मदद करवाते है, तो कंपनी सामान की कीमत का कुछ प्रतिशत कमीशन के रूप में आपको देती है।

आप Paytm से जुड़कर Affiliate Marketing कर सकते है, आपके द्वारा अगर Company का कोई सामान Sell होता है तो उसके बदले आपको कमीशन मिलेगा।

अगर आप Paytm Affiliate Marketing करना चाहते है, लेकिन आपको इसकी सम्पूर्ण जानकारी नहीं है तो आप हमारी पोस्ट Affiliate Marketing Kya Hai? Affiliate Marketing Kaise Kare? पढ़कर Affiliate Marketing की जानकारी प्राप्त कर सकते है| आशा करते है आपको समझ आ गया होगा की Free Paytm Cash Kaise Kamaye.

Paytm Se Free Recharge Kaise Kare

Paytm Cashback Kaise Paye ये तो हमने आपको बता दिया, अब आप सोच रहे होंगे की Paytm Se Free Recharge Kaise Kare, तो इसका सीधा सा एक ही जवाब है Paytm Promo Code का use करके।

जी हाँ Paytm Promo Code का इस्तेमाल कर आप कैशबैक प्राप्त कर सकते है और उससे फ्री रिचार्ज कर सकते है, क्या आप जानते है Paytm Promo Code Kya Hota Hai चलिये हम बताते है Paytm Promo Code Kya Hai

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Paytm Card Ke Liye Apply Kaise Kare? – जानिए Paytm Card बनवाने के बेहद आसान तरीके हिंदी मे!

Paytm Promo Code Kya Hai

आज के समय में ग्राहक को लुभाने के लिए लगभग सभी ई-कॉमर्स कंपनिया Promo Code की सुविधा देती है, पर हम यहां पर Paytm के बारे में बात करेंगे, क्योंकि हमारे देश में Paytm का सबसे ज्यादा Use होता है।

Promo Code एक प्रकार का ऑफर होता है, जैसे कोई कंपनी अपने Products को बेचने के लिए या प्रचार – प्रसार करने के लिए उस पर ऑफर को डिस्काउंट, उपहार या किसी अन्य रूप में देती हैं। Transaction करते वक्त अगर आप इन Promo Codes का Use करते है । तो आपको हर Transaction में Benefits मिल सकता है।

ठीक वैसे ही जब Paytm से आप Payments करते है तो Paytm Promo Code Use करने पर आपको Offers का लाभ मिल जाता है, और आप कैशबैक प्राप्त कर लेते है, Paytm Promo Code आप तभी Use कर सकते हैं जब आपका Paytm Account होता है। Account बनाने के बारे में जानने के लिए Paytm Kya Hai? Post Read करें।

अब आप सोच रहे हो की ये मिलेगा कहाँ से और कैसे इसे Use करते हैं ? तो हम बताते है Paytm Promo Code Kaise Paye

Paytm Promo Code Kaise Paye

Paytm Promo Code को पाने के लिए आप वेबसाइट की मदद ले सकते है,कई ऐसी Websites है, जो इन Promo Code को Daily Update करती है, अगर आप Latest Promo Codes पाना चाहते है, तो आप इन Websites पर जा कर Paytm ही नही बल्कि और भी कई Online Websites के Promo Code प्राप्त कर सकते है ।

हम आपको यहां पर कुछ Websites का नाम और Link दे रहे है, जिससे आप कभी भी इन Websites पर जाकर Latest Paytm Promo Codes प्राप्त कर सकते है। आप Paytm App से भी Latest Promo Code को ढूढ़ सकते है।

Latest Paytm Promo Codes Websites –

  1. Www.Spycoupon.in
  2. Https://Onepromocode.Com
  3. Www.Promocodeclub.Com
  4. M.Grabon.In
  5. Https://M.Couponraja.In
  6. Www.Promocoders.in

Paytm Promo Code Kaise Use Kare

Paytm Promo Code का Use करना बहुत ही सरल है, जब आप शॉपिंग करते वक़्त या रिचार्ज करते वक़्त Transaction करते है तो वहाँ आपको “Have A Promo Code” का आप्शन होता है।

जिसका मतलब होता है की अगर आपके पास Promo Code है तो आप उसे डालकर Apply कर सकते है, और Promo Code पर दिए गये ऑफर का लाभ उठा सकते है|

यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: Tez App Kaise Use Kare? Tez App Me Bank Account Link Kaise Kare – Tez App Se Bill Payment करने की पूरी जानकारी हिंदी मे!

Conclusion:

हाँ तो दोस्तों आपको हमारी आज की पोस्ट कैसी लगी आज हमने आपको बताया की Paytm Se Paise Kaise Kamaye और Paytm Promo Code Kaise Paye उम्मीद है आपको समझ आया होगा और पसंद भी आया होगा, क्योंकि आज हमने सरल भाषा में आपको सही जानकारी बताई है, जो आपके लिए उपयोगी और महत्वपूर्ण है।

हम आशा करते है आपके कई सवालों के जवाब आज आपको यहाँ मिले होंगे, अगर आपके मन में अब भी कुछ सवाल है तो वो भी आप Comment Box में Comment करके हमसे पूछ सकते है, हम आपकी सहायता करने की पूरी कोशिश करेंगे ।

आप हमारी पोस्ट अपने दोस्तों से भी शेयर कर सकते है और शेयर करके अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बता सकते है, तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही हम फिर नयी टेक्नोलॉजी और एजुकेशन से संबंधित पोस्ट लेकर हाज़िर होंगे तब तक के लिए अलविदा दोस्तों! आपका दिन शुभ हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!