TechnologyTutorial

Mobile Root Karne Ke Baad Kya Karte Hai – जानिए Mobile Root Kya Hota Hai

हैलो दोस्तों ! हमारे नये पोस्ट में आपका स्वागत है। आज हम आपको बताएँगे Mobile Root Karne Ke Baad Kya Kare और Rooted Phone Me Kya Kya Kar Sakte Hai हमने हमारी पिछली पोस्ट में बताया था की आशा करते है वो पोस्ट आपको पसंद आई होगी।
जैसा की हम जानते है, Mobile Root Karne Ke Baad हमारे Mobile की वारंटी तो चली जाती है, लेकिन Mobile Root Karne Ke Baad हम अपने मोबाइल के मालिक बन जाते है, Mobile Root Karne Ke Baad कंपनी द्वारा लगायी गयी सभी लिमिट हट जाती है, Mobile Root Karne Ke Baad हम जो चाहे वो अपने Rooted Phone में कर सकते है। Mobile Root Karne के बाद हमारा फोन Unsecure हो जाता है।

हमने हमारी एक पोस्ट में बताया था की Android Phone Root Kaise Kare? जिसके द्वारा आप घर बैठे अपना Mobile Root कर सकते है, अब जब आपने अपना Mobile Root करना सीख ही लिया है तो आप सोच रहे होंगे की अब इस Rooted Mobile में क्या करे? तो आज की पोस्ट मे हम इसी पर बात करेंगे।

बहुत से ऐसे लोग होते है जिन्हें Rooted Phone के फ़ायदे नहीं मालूम होते है, और वो सोचते है की Root Karne Ke Baad Phone Ka Kya Kare इसलिए हम आपको बताने वाले है की आप Rooted Phone Me Kya Kya Kar Sakte Hai।

लेकिन उसके पहले हम आपको बताना वाले है की Root Karne Ke Baad Kya Kare, क्योंकि बहुत सारे ऐसे काम होते है जिन्हें Root Karne Ke Baad करना होता है, उसके बाद ही आप अपने Rooted Phone का लाभ उठा पाएँगे।

Root Ke Baad Kya Kare

अगर आपका Mobile Successful Root हो गया है तो सबसे पहले आपको उसे Check करना होगा की आपका Mobile Rooted हुआ है या नहीं, बहुत बार ऐसा होता है, हम अपने Mobile के Features को बढाने के लिए उसे Root करते है।

पर कभी-कभी ऐसा होता है Root 100% Complete होने के बाद भी हमारे Mobile Rooted नहीं हो पाते है।और हम समझ लेते है की हमारा Phone Rooted हो गया है।

Mobile Root होने के के बाद उसे चेक कैसे करे

अगर आप जानना चाहते है की आपका Phone Rooted हुआ है या नही तो उसके लिए आपको Root Checker नाम की एक Application Download करनी होगी, आप Link पर क्लिक करके भी Root Checker Application को Download कर सकते है।

Root Checker Download होने के बाद उसे Open कीजिए और Verify Root पर Ok कीजिए, आपको कुछ सेकंड बाद ही पता चल जाएगा की आपका फ़ोन Rooted Phone है या नहीं।

तो अब आपने Check कर लिया है की आपका फ़ोन Root हो गया है या नहीं अगर आपका Phone Root हो गया है तो अब हम आपको बताते है की आप Rooted Phone Me Kya Kya Kar Sakte Hai।

जरूर पढ़े: ANDROID KYA HAI? ANDROID KA ITIHAS KYA HAI – जानिए ANDROID से जुडी सारी रोचक जानकारी हिंदी मे!

Rooted Phone Me Kya Kya Kar Sakte Hai

वैसे तो बहुत सारे ऐसे काम है जो हम सिर्फ Rooted Mobile में कर ही सकते है, लेकिन हम आपको 5 ऐसे Important काम बताएँगे जो आपके Rooted Mobile के लिए जरूरी और आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते है।

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: ONLINE PAISE KAISE KAMAYE? – ऑनलाइन पैसे कमाने के 6 सबसे आसान तरीके!

Upgrade Your Android Version

हाँ दोस्तों Rooted Phone का सबसे बड़ा फायदा यह है की आप अपने Rooted Phone में अपना मन चाहा या Update Android Version Install कर सकते है, जैसे अभी जो लेटेस्ट Android Version है Oreo, आप उसे भी Download कर सकते है।

अगर आपका मोबाइल Root नहीं है तो आपको अपने Android Version Update के लिए कंपनी का इंतज़ार करना होता है, क्योंकि जब कंपनी Update Version देगी हम तभी Update कर सकते है, लेकिन Rooted Mobile में ऐसा नहीं होता आप उसको कंपनी के देने से पहले भी Update कर सकते है।

Increase Internal Memory

जब हम नया फ़ोन बाज़ार से खरीदते है, तो उसमे कंपनी की बहुत सी Application पहले से Install होती है, जिसे हम Delete नहीं कर पाते है, क्यूकी वो हमारे Phone की अतिरिक्त जगह घेरती है।

जिसके कारण हमारा मोबाइल बहुत ही धीरे-धीरे काम करता है, लेकिन Root करने के बाद आप अपने Rooted Mobile से वो सभी Application Delete कर सकते है, और अपनी Internal Memory बढ़ा सकते है।

Wifi Hack

आप अपने Rooted Mobile से किसी भी Wifi का पासवर्ड पता करके उसे कनेक्ट कर सकते है, और Free में इंटरनेट का मज़ा ले सकते है। आप किसी भी वेबसाइट से Wifi Hack करने की Application Download कर सकते है।

Change Boot Animation

जी हां दोस्तों आप अपने Rooted Mobile में अपनी मन चाही Photo या Logo रख सकते है, जैसे जब आप फ़ोन चालू करते है तो कम्पनी का नाम हमे दिखाई देता है, Rooted Mobile में आप कम्पनी का नाम हटाकर अपना नाम और फोटो भी लगा सकते है।

Ad Block

अगर आप Youtube पर Video देखते है या अन्य वेबसाइट पर काम करते है तो आपको बीच-बीच में आने वाले Advertisment काफी परेशान करते होंगे लेकिन अगर आप चाहे तो अपने Rooted Mobile से उन्हें भी Block कर सकते है, और Ad Free Video Youtube पर देख सकते है।

यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: GOOGLE SE PAISE KAISE KAMAYE? – GOOGLE से पैसा कैसे कमाए पूरी जानकारी|

Conclusion:

हाँ तो दोस्तों आपको हमारी आज की पोस्ट कैसी लगी आज हमने आपको बताया की Root Karne Ke Baad Kya Kare और Rooted Phone Me Kya Kya Kar Sakte Hai उम्मीद है आपको समझ आया होगा और पसंद भी आया होगा, क्योंकि आज हमने सरल भाषा में आपको सही जानकारी बताई है, जो आपके लिए उपयोगी है।

हम आशा करते है आपके कई सवालों के जवाब आज आपको यहाँ मिले होंगे, अगर आपका कोई Doubts या Queries हो इस पोस्ट को लेकर तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है हम आपकी सहायता करने की पूरी कोशिश करेंगे ।

आप हमारी पोस्ट अपने दोस्तों से भी शेयर कर सकते है और शेयर करके अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बता सकते है, तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही हम फिर नयी टेक्नोलॉजी और एजुकेशन से संबंधित पोस्ट लेकर हाज़िर होंगे तब तक के लिए अलविदा दोस्तों! आपका दिन शुभ हो ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!