Make Money Online

Upstox App Kya Hai ? | What is Upstox App | इसके द्वारा पैसा कैसे कमाए।

आज हम बात करने वाले है Upstox App Kya Hai? और Upstox App Se Paisa Kaise Kamaye। घर बैठे पैसा कमाना यह एक बेहतरीन रास्ता है अगर आप Share Market, Mutual Funds जानते है और इसमें पैसा Invest करके ज्यादा पैसा कमाना चाहते है तब यह पोस्ट आपके लिए है।

पैसा कमाना कौन नहीं चाहता है और आज के समय लोग ऐसे कई तरह के रास्ते खोज रहे है जहां से पैसा कमा सके और इसी चकर में ऐसे बहुत सारे लोग है जो अपना पैसा गलत जगह लगा देते है और फिर पैसा ना मिलने पर रोते है इसलिए आज में आपको Upstock के बारे में Step By Step बताने वाला हूँ जिससे आपका पैसा डूबेगा नहीं बल्कि उससे ज्यादा आपको मिलेगा।

Upstox App Kya Hai? What is Upstock in Hindi

Upstock एक Application है जो आपको Share Market , Mutual Funds जैसी चीज़ो में पैसा Invest करने के लिए मौका देती है आप इससे ज्यादा से ज्यादा पैसा Earn कर सकते है ।

Upstock बड़े बड़े Brokerage कम्पनियो के अंदर आता है आप इसमें Share खरीद और बेच कर पैसा कमा सकते हो इस एप्लीकेशन में आपको BSE, NSE और MCX के अंदर कम पैसे में Trading करने का मौका देता है।

आपको पैसा कमाने के लिए अब बाहर जाने की जरूरत नहीं है Upstock के मदद से घर बैठे पैसा Invest करके आप अच्छा पैसा कमा सकते हो इसमें आपको Offline कुछ भी करने की जरूरत नहीं होती है आप सारा काम Online ही कर सकते हो।

Upstox पर अकाउंट के जरुरी डॉक्यूमेंट

जैसा की मैंने आपको बताया Upstock एक बेहतरीन और अच्छा Application है जिसमे आप पैसा Invest करके या बिना Invest किये भी आप यहाँ से पैसा कमा सकते है पहले हम ये जान लेते है की Upstock पर अपना Free में Demat Account बनाने के लिए किन किन Documents की जरूरत पड़ती है इसके बाद जानेंगे की हम बिना पैसा Invest किये बिना यहाँ से पैसा कैसे कमा सकते है ।

  • Aadhar Card With Number (Link) PAN Card
  • Address Proof ( Voter ID, Passport) Bank Details
  • 2 Passport साइज Photograph
  • Online Signature

ये सारी Documents आपको लगेगी जब आप अपना Free Demat Account बनाने जाएंगे तब अपने सारे Documents को अपने पास ही रखे वरना फिर आपको अकाउंट बनाने में दिक्कत आ सकती है और दोस्तों ध्यान रहे आपका नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए नहीं तो आपका आकउंट उसी दिन नहीं खुलेगा आपको 5-6 का इंतज़ार करना पर जायेगा ।
अब जानते है की फ्री में Demat अकाउंट कैसे बनाये ।

Upstox Demat Account कैसे खोले?

Upstock अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले आपको Upstock की Application Download करनी होगी और आप इसे Google Play Store से बड़े आसानी से Download कर सकते है इस Application को 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगो से Download किया है और वो भी 4.4 Star की Rating के साथ।

अब आप समझ सकते है की इसमें पैसा Invest करना आपके लिए पूरा Safe होगा तब दोस्तों जानते है Upstock पर फ्री में Demat Account खोलने का सही तरीका जो की यह है।

Step 1: सबसे पहले आपने Upstock App Download किया है उससे Open कर ले और इसके बाद Create a new account पर क्लिक करे और अपना Email Address और Phone Number डाल कर Send OTP पर क्लिक करे और अपना मोबाइल नंबर को Upstock से Verify करले ।

create account on upstox

Step 2: दोस्तों अब आपको अपना PAN Number डालना है और साथ ही में अपना Date of Birth Submit करके Next पर Click कर देना है।

pan card details

Step 3: दोस्तों अब आपको Gender, Marital Status, Annual Income, आपका Trading Experience ये सब आपको Submit करना है।

personal details

Step 4: इसके बाद आप अपना Occupation और अपने पिता का नाम जो की आपके PAN Card में दिया गया है उसको डाल कर Next पर क्लिक कर दे।

Step 5: दोस्तों अब आपको Is Your Country of Tax Residency पूछा जायेगा तब आप Yes पर क्लिक कर देंगे और इसके बाद आपको निचे दिए गए Option पर tick करके next पर क्लिक कर देना है।

terms and conditions

Step 6: दोस्तों अब आपको Bank की Details Submit करनी होगी जैसे की अकाउंट नंबर, IFSC Code और अकाउंट होल्डर नाम।

Step 7: इसके बाद आपसे Digital Signature के लिए पूछेगा आप Submit करके Next पर क्लिक कर देंगे अगर आपको Digital Locker के साथ Connect करना है तो Digital Locker करे।

Step 8: अब दोस्तों आपसे आधार नंबर पूछा जाएगा आप डाल कर Next पर क्लिक करे और अपने Mobile में OTP Verify कर ले।

Step 9: आप अगर Digital Locker में अपनी सारी Details डालना चाहते है तब आप Allow पर Click करदे नहीं तो Deny करके Next पर क्लिक करे।

Step 10: आप आपको अपना Name डालना होगा और Current Address डालना होगा जैसा की आपका पूरा नाम, Colony Name, House Number, City, State Etc. और साथ ही में आपको Address Proof भी देना होगा और अब आप आगे Next पर क्लिक कर देंगे।

Step 11: इसके बाद दोस्तों आपको अपना नए Page पर PAN नंबर अपलोड करे और साथ ही में अपने Mail ID को Verify करके Next पर Click करदे इसके बाद आप सीधा Upstock के Homepage पर Redirect होजाएंगे।

upstox account

तो दोस्तों आपका पूरा काम हो गया इसके बाद आप Invest करने के लिए अब तैयार है आपका फ्री में Demat & Trading अकाउंट Open हो चुका है।

Upstock से पैसा कैसे कमाए? – How To Earn Money From Upstox in हिंदी

दोस्तों अब बात करते है की Upstock App Se Paisa Kaise Kamaye दोस्तों इस Platform पर आप 2 तरीके से पैसा कमा सकते है जो की इस प्रकार है –

  1. Invest in Stock Market And Earn
  2. Refer And Earn

Invest in Stock Market And Earn

इसमें आप Stock, Mutual Funds और Gold में Trading करके पैसा कमा सकते है यहाँ पर सभी लोग ऐसे ही अपनी Earning करते है अगर आप New है तब आप किसी से सुझाव लेकर इसमें कदम रख सकते है या तो आप Youtube पर Videos देख कर Idea ले सकते है और Trading करके ढेर सारा पैसा अपने Mobile Phone से कमा सकते है।

Refer And Earn

दोस्तों Upstock में आप Refer And Earn करके भी काफी अच्छा पैसा कमा सकते है और आपको इसमें कुछ भी Invest करने की जरूरत नहीं है आप बिलकुल फ्री में यहाँ से पैसा कमा सकते है आपको Upstock के अंदर Refer And Earn का Option मिलता है उसमे आप जाकर उस लिंक को आप अपने Family, Friends या किसी को भी Send करके पैसा कमा सकते है।

आपको बस ये ध्यान में रखना है की जिन लोगो को आप लिंक Send कर रहे है चाहे वो Whatsapp, Facebook, Instagram के द्वारा कर रहे हो वो लोग आपके दिए गए लिंक पर क्लिक करके ही अपना अकाउंट Create करे और जिन लोगो ने पूरा Complete Process नहीं किया अकाउंट बनाने का तब आपको इसमें एक भी पैसा नहीं मिलेगा इसलिए आप जिससे भी लिंक दे रहे है वो अपना अकाउंट पूरा बनाये।

Upstox में ट्रेडिंग कैसे करे?

Upstock की खास बात तो ये है की इसे चलाना बहुत ही आसान है आप आसानी से इसमें Stock, Mutual Funds और Gold में Trading कर सकते हो दोस्तों Upstock में ट्रेडिंग कैसे करे इसे और Details में जानते है।

Create Watch List

दोस्तों Upstock में Trading करने के लिए सबसे पहले आप निचे दिए Create New Watchlist पर क्लिक करेंगे आपको जो भी Watch List बनानी है उसका आप नाम Save करले इसमें आप अपने अनुसार कंपनी को Add कर सकते है। आप जिस भी कंपनी को ऐड करना चाहते है उससे सबसे पहले Search करले और Add करले इस तरह से आप Watchlist में अपने पसंदीदा कंपनी को ऐड कर सकते है।

Buy Stock

दोस्तों Stock को खरीद ने के लिए PortFolio में जाए और निचे की तरफ Buy Option पर क्लिक करेंगे. Stock को खरीदने के लिए आपको Funds करना होता है इसके लिए आप Funds पर क्लिक करे।

निचे दिए गए Add Funds पर क्लिक करेंगे और अपना अमाउंट डालेंगे। दोस्तों निचे दिए गए Payment Method के द्वारा आप अमाउंट को ऐड कर लेंगे अगर आप Gpay और UPI के Method से ऐड करते है तब आपको कोई Charge नहीं देना पड़ेगा लेकिन आप Net Banking से करते है तब आपको 7 रूपये Per Transaction Pay करना होगा।

इसके बाद आप जिस भी कंपनी का स्टॉक खरीदना चाहते है उस कंपनी को Watchlist में ऐड करले और फिर स्टॉक पर जाकर निचे दिए Buy के Option पर क्लिक कर दो।

Sell Stock

दोस्तों आपको अगर अपने स्टॉक को बेचना है तो आप Portfolio पर जाए और निचे दिए गए Square Off Option पर क्लिक करके अपने स्टॉक को बहुत आसानी से Sell कर सकते है। अगर आपको लगता है की आप अपने स्टॉक को होल्ड करके रखना चाहते है तब आप रख सकते है नहीं तो आपको लग रहा है की ये समय अच्छा है स्टॉक को बेचने का तब आप बेच सकते है।

Withdraw Funds

दोस्तों Upstock के कुछ नियम है उनमे से एक नियम ये है की आप जब भी किसी स्टॉक को बेचते है तब आपको 80% उसी वक़्त मिल जाता है और बाकी का 20% आपको अगले दिन दिया जाता है और अगर आप इसे Withdraw करना चाहते है अपने बैंक में तब आप Withdraw पर क्लिक करे और पैसा आपके बैंक में आजायेगा लेकिन यहाँ आपको 2 दिनों तक इंतज़ार करना होगा तब जाकर आपके बैंक में पैसा आएगा।

Upstox का मालिक कौन है? who is the owner of upstock in हिंदी

दोस्तों Upstock एक Private Limited Company है जो की Mumbai में RKSV Securities Pvt Ltd. Company के पास है श्री रवि कुमार और रघु कुमार Upstock के CO-Founder है | इन दोनों ने एक साथ मिलकर 2009 में इस Upstock Company को बनाया था और दोस्तों अब ये India का सबसे Top Online Stock Market बन गया है और क्या आपको पता है?

Upstock में रतन टाटा और जीविके डेविस और कई ऐसे बड़े बड़े कंपनी और Invester इसमें Trading करते है और अभी के समय में कई सारे लोग इसमें अपना पैसा Invest कर रहे है और उससे ढेर सारा पैसा भी कमा रहे हैं।

Upstox के फायदे – Upstox Benefits in हिंदी

अभी के समय में लोग घर पर बैठ कर अपने मोबाइल फ़ोन से पैसा कमा रहे है और ये सब Upstock के द्वारा हो पा रहा है दोस्तो में आपको बता दू Upstock को अबतक 1 Crore से भी ज्यादा लोगो ने इस्तेमाल किया है और 2 लाख 47 हज़ार लोगो ने अपनी राय बताई है और तो और इसे 4.4 Star का Rating मिला है बहुत सारे लोगो को चिंता होता है की पैसा लगाऊ की ना आप जरूर इसमें अपना पैसा लगाए आपको Upstock के कुछ फायदे भी देखने को मिलता है जो की इस प्रकार है –

  1. Best Online Service
  2. Zero Brokerage

1. Best Online Service

Upstock में आपको Best Online Service मिलती है जितने भी Online Trading App है उनके लिए यह बहुत जरुरी होता है की उनका Server कभी भी Down ना हो क्यू की यहाँ पर Trading 24 hr होती रहती है अगर कुछ देर के लिए किसी का Server Down हो जाये तो Customer को काफी परेशानी हो सकती हैं।

Upstock का Server काफी अच्छा माना गया है और यहाँ पर Server Down कभी नहीं देखा गया है Upstock अपने Customer के लिए काफी Supportive रहा है और ये शायद ही Down हो सकता हैं।

2. Zero Brokerage

आमतौर पर Trading App में आपको Brokerage का सामना करना ही पड़ता है कई ऐसी साइट है जहा पर आप कोई स्टॉक Buy करते हो और उसे Hold पर रखते हो तब आपको उसके लिए Charge देना पड़ता है लेकिन Upstock में ऐसा बिलकुल भी नहीं होता है आपको इसमें Hold करने के लिए बिलकुल भी पैसा नहीं देना पड़ता हैं।

Conclusion

दोस्तों आज हमने जाना की Upstock App Se Paisa Kaise Kamaye मैंने आपको Step by Step Guide किया आपको बताया ताकि आप किसी ऐसे जगह पैसा ना लगाए जहां आपको नुकसान उठाना पड़े आप Upstock App को एक बार जरूर इस्तेमाल करे ये आपके लिए काफी फ़ायदेमंद साबित हो सकता है आप Upstock App में कम से कम पैसे से Invest कर सकते है और इससे ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।

आने वाले समय में Upstock app काफी बेहतर Online Trading App बन जायेगा क्यूकी लोग दिन पर दिन इसमें जुड़ते जा रहे है और इसमें पैसा Invest करके पैसा कमा रहे है तो फिर आप क्यू नहीं आप भी अपना फ्री में Demat Account बनाये और ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!