Tutorial

Amazon Pay Kya Hai? Amazon Pay Kaise Use Kare?

हैलो दोस्तों ! हमारे नये पोस्ट में आपका स्वागत है। आज हम आपको सिखाएँगे Amazon Pay Kya Hai और Amazon se Payment Kaise krte Hai और पिछली Post में हमने आपको बताया था कि इस Post में आप Amazon Pay Ka Use करना सीखेंगे I दोस्तों मै आशा करता हूँ आपको हमारी सभी Post पसंद आ रही होगी, और हम उम्मीद करते है आप इसी तरह हमारी सभी Post पसंद करते रहे साथ में अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

Amazon के बारे में तो आज हर कोई जानता ही होगा, जो आज के समय मे पॉपुलर e-commerce वेबसाइट मे से एक है, जिससे लाखों लोग अपनी जरूरत के हिसाब से Online Shopping करते हैं, पर क्या आप Amazon की एक महत्वपूर्ण सर्विस Amazon Pay के बारे में जानते हैं, कि Amazon Pay Kya Hai अगर आप नहीं जानते तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि Amazon Pay, अमेज़न द्वारा प्रदान की गई एक ऑनलाइन भुगतान सेवा है, जिससे आप ऑनलाइन पैसे Transfer, Mobile Recharge, Bill Payment और कई प्रकार के Transaction कर सकते हैं।

यदि आप ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए Amazon Pay का उपयोग करना चाहते हैं, लेकिन आपको Amazon Pay Kaise Use Kare इसकी जानकारी आपको नहीं है, तो आज की Post मे मैं आपको Amazon Pay Se Payment Kaise Kare इसकी प्रक्रिया Step By Step बताऊंगी।

Amazon वेबसाइट पर आपको बहुत सी तरह की सुविधाएँ और Offers भी मिलते है। आप Amazon Pay Balance का उपयोग करके इन ऑफर्स और सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं, लेकिन बहुत से लोगों को Amazon Pay Balance Kya Hota Hai इसके बारे में पता नहीं होता, इसलिए मैं आपको Amazon Pay बैलेंस क्या है इसके साथ Amazon Pay Balance Kaise Use Kare इसके बारे में भी आज मैं Details में समझाऊंगी।

Amazon Pay Kya Hai

Amazon Pay एक Digital Online Payment Service है। इसका इस्तेमाल करके आप सभी प्रकार के ऑनलाइन ट्रान्जेक्सन जैसे पैसे ट्रांसफर, मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज, इलेक्ट्रिसिटी बिल और भी कई प्रकार के Payment कर सकते है। इसे यूज करने के लिए आपको अपना बैंक अकाउंट अमेज़न अकाउंट से लिंक करना होगा, इसके बाद आप इंटरनेट की मदद से किसी भी प्रकार का Online Payment कर सकते हैं।

इसके अंतर्गत आप डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या Amazon Pay को Select कर सकते है।

Amazon Pay Balance Kya Hota Hai

यह एक Digital Wallet है, जो कि Amazon की ही एक Service है, अमेज़न पे बैलेंस को Use करने के लिए आपका amazon पर Account होना जरुरी है, इसमें पैसे add करके आप सीधे इसका इस्तेमाल ऑनलाइन शॉपिंग, बिल पेमेंट, मोबाइल रिचार्ज, लोन पेमेंट आदि की ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कर सकते हैं।

जब भी आप Amazon Pay से कोई transection करते हैं, और अगर उसमें आपको Cashback मिलता है, तो वो डायरेक्ट आपके Amazon Pay Balance में जाकर Add हो जाता है।

एक जरुरी बात अमेज़न पे बैलेंस के पैसों से आप किसी को पैसे Transfer नहीं कर सकते हैं, इसका इस्तेमाल आप सिर्फ ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कर सकते हैं।

Amazon Pay se Payment Kaise Kare

आइये जानते हैं अमेज़न पे से पेमेंट करने की प्रक्रिया जो की बहुत आसान है:

  • सबसे पहले Amazon App को Open करें।
  • Amazon के होम पेज पर आपको Amazon Pay का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
  • आप आप जिसके लिए भी ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट करें।
  • इसके बाद Amazon Pay UPI Id से भुगतान करने के लिए अपना UPI Pin डालें, और कन्फर्म करें।
  • अब आपकी अमेज़न पे से पेमेंट हो जाएगी।

ध्यान रखें की अमेज़न पे से Payment करने के लिए आपका बैंक अकाउंट अमेज़न अकाउंट से Link होना चाहिए।

Amazon Pay Kaise Use Kare

इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले इस पर Account बनाना होता है। यदि आपका पहले से Amazon पर Account है तो आपको रजिस्ट्रेशन करने की जरुरत नहीं होगी। अगर आपका Amazon पर Account नहीं है तो आप हमारी इस Post Amazon Par Account Kaise Banaye को पढ़कर Amazon पर अपना Account बना सकते है।

  • Open Your Amazon App

Amazon App पर अकाउंट बनाने के बाद सबसे पहले App को ओपन करे।

  • Add Money

यहाँ पर आपको कुछ Option मिलते है जिसका आप अपनी जरूरत के अनुसार इस्तेमाल कर सकते है। इसकी मदद से आप Amazon Pay Wallet में पैसे Add कर सकते है।

  • Click Add Money – इसके लिए Add Money पर क्लिक करे।
  • Enter Amount – आपके सामने जो Next पेज ओपन होगा उसमें अपना Amount Enter करे।
  • Enter Card Details – इसमें आपको अपने कार्ड की Details Enter करना है।

अब इसके बाद Usually Payment की Process होगी और अब आपका Balance Amazon Pay Balance में Add हो जाएगा। इस Balance से आप शॉपिंग, रिचार्ज और बिल पेमेन्ट कर सकते है।

  • View Statement

यह एक तरह से Amazon की पासबुक होती है जिसमें आपके द्वारा अमेज़न पे से किये गए Payment की Detail होती है। आपके Wallet में कितना बैलेंस है आपको Gift & Credit Section में क्या Reward मिला है।

  • Add Gift Card

आपको कोई Voucher या कोड Amazon के लिए मिला है तो आप यहाँ उसे Redeem कर सकते है। इसके लिए Add Gift कार्ड के Menu में जाकर बॉक्स में वो Code वैसा हो डाल दीजिये। आपके पैसे आपके Amazon Pay Wallet में Add हो जाएँगे।

  • Mobile & DTH Recharge

मोबाइल या DTH Recharge के लिए आप इस Section में जा सकते है।

  • Enter Mobile Number – पहले अपना मोबाइल नंबर या Dth Number डाले।
  • Enter Operator Name – उसके बाद Operator Name Enter करे।
  • Enter Amount – और अब आप कितना रिचार्ज करवाना चाहते है उतना Amount Enter करे।

Account Setting

इसमें आपके अकाउंट से सम्बन्धित सभी सेटिंग रहती है जिसमें आप करेक्शन कर सकते है।

  1. Setup Auto Reload

अगर आपकेअमेज़न Wallet में पैसे कम हो जाते है तो आपको इसमें पैसे Add नहीं करना होगा। इस ऑप्शन को On करने से Amazon ही आपके Wallet में पैसे Add कर देगा।

Amazon Pay EMI Kya Hai

इसके द्वारा वह व्यक्ति जिसके पास Credit Card नहीं है वो किसी भी Product को EMI पर ख़रीद सकता है। अगर आप EMI पर Product खरीदने के लिए योग्य है तो Amazon Pay Emi का इस्तेमाल करने के लिए One Time Setup को पूरा करना ज़रुरी है। जिसके बाद आप किसी भी प्रोडक्ट के अमाउंट को 3 से 12 EMI में बाँट सकते हो।

Amazon Pay EMI Kaise Kare

इसका इस्तेमाल करने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करे।

  • Open Amazon App

सबसे पहले Amazon App को ओपन करे।

  • Tap On Product

अब आप जिस प्रोडक्ट को खरीदना चाहते है उस पर क्लिक करे।

  • Tap On EMI

इसके बाद आप EMI के Option पर क्लिक करके Amazon Pay EMI देख सकते है।

  • Select EMI Option

Amazon Pay Emi का ऑप्शन Available है तो फिर प्रोडक्ट को Checkout करके Payment के ऑप्शन पर आकर Emi के ऑप्शन को सिलेक्ट करे।

Select EMI Plans Then Click Payment

इसके बाद आप अपने अनुसार EMI Plans को सिलेक्ट करे और Payment पर क्लिक कर दीजिये।
यदि आपने Auto Repayment के ऑप्शन को पूरा नहीं किया है तो Auto Repayment की Process को पूरा करे।

Amazon Pay Ke Fayde

यदि आप Amazon Pay का इस्तेमाल करते है तो आपको इसका उपयोग करने के कुछ फायदे भी प्राप्त होते है।

आप अगर ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो इसकी मदद से Payment कर सकते है।
इसके इस्तेमाल से आप मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज भी कर सकते है।
इलेक्ट्रिसिटी बिल,मोबाइल बिल, गैस बिल, लैंडलाइन बिल का भी Payment कर सकते है।
मूवी के टिकेट कम पैसे में और ज्यादा Cashback के साथ Book कर सकते है।

Conclusion

हाँ तो दोस्तों आपको हमारी आज की पोस्ट कैसी लगी आज हमने आपको बताया की Amazon Pay Kya Hai और Amazon Pay se Payment Kaise Kare उम्मीद है आपको समझ आया होगा और पसंद भी आया होगा, क्योंकि आज हमने सरल भाषा में आपको सही जानकारी बताई है, जो आपके लिए उपयोगी है।

हम आशा करते है आपके कई सवालों के जवाब आज आपको यहाँ मिले होंगे, अगर आपका कोई Doubts या Queries हो इस पोस्ट को लेकर तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है हम आपकी सहायता करने की पूरी कोशिश करेंगे । धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!